Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी पर ट्वीट करने वाले पत्रकार को SC ने तुरंत रिहा करने को कहा

योगी पर ट्वीट करने वाले पत्रकार को SC ने तुरंत रिहा करने को कहा

योगी आदित्यनाथ से जुड़ा ट्वीट करने के मामले में हुई थी प्रशांत की गिरफ्तारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पत्रकार प्रशांत कनौजिया
i
पत्रकार प्रशांत कनौजिया
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार पत्रकार प्रशांत कनौजिया को तुरंत जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि महज एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए किसी शख्स को लंबे समय तक न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा सकता.

कोर्ट की फटकार

मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘’किसी भी नागरिक की आजादी के साथ समझौता नहीं किया जा सकता. संविधान इसकी गारंटी देता है और इसका हनन नहीं हो सकता.’’ 

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि वह प्रशांत के ट्वीट का समर्थन नहीं करता है, लेकिन उनकी 22 जून तक न्यायिक हिरासत का (मैजिस्ट्रेट का) आदेश उचित नहीं है. बता दें कि प्रशांत की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पत्नी जगीशा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. इस याचिका पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस अजय रस्तोगी की वेकेशन बेंच ने सुनवाई की.

प्रशांत की पत्नी जगीशा ने कोर्ट से कहा- ‘शुक्रिया’

इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने कहा था कि योगी से जुड़े ट्वीट काफी गंभीर हैं, ऐसे में संदेश जाना चाहिए कि इस तरह की चीजें ना बोली जाएं. उनके जवाब में जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने कहा, ''प्रशांत कनौजिया की रिहाई के आदेश का मतलब उनके ट्वीट का समर्थन नहीं है.''

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित हजरतगंज थाने में प्रशांत के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस स्टेशन के ही सब इंस्पेक्टर ने कनौजिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. क्विंट से बातचीत में प्रशांत की पत्नी जगीशा ने बताया था कि प्रशांत को अरेस्ट करने आए पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे.

इस मामले पर पुलिस ने बताया था कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करने और उनकी इमेज को खराब करने के आरोप में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था मामला?

प्रशांत ने हेमा नाम की एक महिला का वीडियो शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए प्रशांत ने एक कमेंट भी लिखा था. पूरा विवाद इसी पोस्ट से जुड़ा हुआ था.

वीडियो में महिला (हेमा) पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ से प्यार संबंधी दावे कर रही थी. महिला ने दावा किया कि वो पिछले एक साल से योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टच में है. महिला का कहना था कि वो पूरे प्रकरण के चलते तनाव में है और योगी आदित्यनाथ को सामने आकर उससे बातचीत करनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jun 2019,11:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT