Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

अवमानना केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई छह मई को तय की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार
i
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को लगाई फटकार
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी के बाद राहुल गांधी ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है.

राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पीएम मोदी के लिए 'चौकीदार चोर है' नारे का इस्तेमाल किया था.सुप्रीम कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने के लिए राहुल गांधी को रविवार तक का वक्त दिया है. अवमानना केस में अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट के नाम पर चौकीदार चोर है’, बयान उनकी गलती है. इसके लिए वे माफी मांगते हैं.

इस पर कोर्ट का सवाल था, ‘ये शब्द आपके हलफनामे में कहां हैं?’ इस पर सिंघवी ने कहा कि खेद और माफी का एक ही मतलब होता है.

मैंने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि हम रविवार तक उपयुक्त एक और हलफनामा (एडिशनल एफिडेविट) डालेंगे. उसमें हम स्पष्ट कर देंगे कि जहां तक एट्रिब्यूशन का सवाल है, हम माफी मांगते हैं, खेद हम जता ही चुके हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी

कोर्ट ने राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि आप हलफनामे में क्या कहना चाह रहे हैं, यह समझने में हमें काफी मुश्किल हो रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल के बयान पर जताई नाराजगी

सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी के हलफनामे से संतुष्ट नहीं हुआ. इस पर राहुल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि वे बयान पर बिना शर्त माफी मांगते हैं. सिंघवी ने कहा कि उन्हें बेहतर हलफनामा देने का मौका दिया जाए. इस पर कोर्ट ने उन्हें अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करने के लिए वक्त दे दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल फैसले के संबंध में राहुल के हलफनामे पर कहा- कहीं पर उन्होंने अपनी गलती मानी और कहीं पर इनकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका स्वीकारी और उन्हें दूसरा हलफनामा दायर करने की अनुमति दी, मामले में अगली सुनवाई छह मई को तय की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर करने वाली बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह बहुत बड़ी अवमानना है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Apr 2019,04:09 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT