advertisement
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 24 फरवरी तक टल गई है. 17 फरवरी को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसकी चिंता इस बात को लेकर है कि लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तो क्या होगा, एक संतुलन होना जरूरी है.
बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी सड़कों को ब्लॉक और लोगों के लिए असुविधा पैदा नहीं कर सकते. इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और पुलिस को नोटिस जारी किए थे.
जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच ने कहा था, ‘‘एक कानून है और लोगों की उसके खिलाफ शिकायत है. मामला अदालत में लंबित है. इसके बावजूद कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें प्रदर्शन का अधिकार है.’’
बता दें कि CAA के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में रोज सैकड़ों महिलाएं भागीदारी कर रही हैं.
ये भी देखें: शाहीन बाग, दिल्ली ने बीजेपी को दिया 62 वोल्ट का ‘करंट’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)