advertisement
सुशांत सिंह राजपूत केस हो या फिर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले शो, पिछले कुछ दिनों में मीडिया पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे. तमाम मुद्दों को छोड़कर मीडिया बॉलीवुड के ड्रग्स एंगल में फंसा रहा, वहीं कोरोना वायरस की शुरुआत में जब तबलीगी जमात का मामला सामने आया तो कई मीडिया चैनलों ने एक पूरे धर्म विशेष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया था. अब इस मामले को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. तबलीगी जमात पर मीडिया रिपोर्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मौजूदा दौर में बोलने की आजादी का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया गया.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में तबलीगी जमात की छवि को खराब करने को लेकर याचिका दायर की गई थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से हलफनामा मांगा था. लेकिन केंद्र की तरफ से एक जूनियर लेवल के अधिकारी ने ये हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जमकर फटकार लगाई. इसे सुप्रीम कोर्ट ने काफी अपमानजनक और शर्मनाक बताया.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि केंद्र नया हलफनामा दाखिल करे और नफरत फैलाने वाली रिपोर्टिंग को लेकर क्या-क्या एक्शन लिए गए उसकी जानकारी दे.
दरअसल मार्च में जब देश में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू ही हुए थे तो दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल होने आए हजारों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद कई मीडिया चैनलों ने हफ्तों तक इस मुद्दे पर बहस की और नफरती कंटेंट दिखाया. साथ ही भारत में कोरोना फैलने का जिम्मेदार भी मरकज को ही बताया गया. चैनलों में जमातियों को लेकर कई तरह के नफरती बयान भी दिए गए. ऐसे ही चैनलों के खिलाफ जमीयत-उलेमा-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)