advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने 11 जून को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) को आदेश दिया कि INI CET एग्जाम 2021 एक महीने के लिए टाल दिया जाए. कोर्ट ने कहा कि एक महीने बाद कभी भी एग्जाम कराया जा सकता है. पहले ये एग्जाम 16 जून को आयोजित होने वाला था.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (छत्तीसगढ़ चैप्टर) और 26 डॉक्टरों की याचिका पर जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने आदेश पास किया.
याचिका में कहा गया कि 16 जून को एग्जाम कराना प्रधानमंत्री ऑफिस से PG एग्जाम स्थगित करने के आश्वासन की उपेक्षा है. PMO ने NEET PG एग्जाम को चार महीने के लिए स्थगित कर दिया था.
PMO ने कहा था कि छात्रों को एग्जाम की तैयारी के लिए एक महीने का समय भी दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)