Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितने का है राफेल, कैसे चुना ऑफसेट पार्टनर?

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- कितने का है राफेल, कैसे चुना ऑफसेट पार्टनर?

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट का सरकार को आदेश 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दस दिन के भीतर सीलबंद लिफाफे में राफेल की कीमत और ऑफसेट पार्टनर सिलेक्ट करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मांगी है.

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सरकार को आदेश दिया कि वो राफेल डील से जुड़ी सभी बातों की 10 दिन के अंदर जानकारी दे. जो जानकारी गोपनीयता की वजह से सरकार नहीं दे सकती उसका हलफनामा देकर वजह बतानी है. मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी.

अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने यशवंत सिन्हा की याचिका समेत सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की सीबीआई जांच के लिए 4 याचिकाएं लगाई गई हैं. शौरी और भूषण को लगता है इस आदेश के बाद राफेल डील की जांच के तरफ मामला आगे बढ़ा है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या आदेश दिया

  • सरकार कीमत और सौदे से जुड़ी तमाम बातों की जानकारी दे
  • ऑफसेट पार्टनर को सिलेक्ट करने की प्रक्रिया बताए
  • गोपनीय जानकारी हटा ली जाए लेकिन हलफनामा देकर गोपनीयता की वजह बताएं

शौरी का दावा है कि गोपनीयता की शर्त कीमत पर नहीं बल्कि टेक्निकल डिटेल और उसमें लगाए जाने वाले हथियार सिस्टम पर लागू होती है. उनका कहना है सरकार अगर हलफनामा देकर कहती है कि गोपनीयता की वजह से कीमत नहीं बताई जा सकती तो वो उलझ जाएगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी का कहना है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रां जब भारत आए थे तो उन्होंने साफ बोला था कि विमान की कीमत बताना है या छिपाना है ये भारत के ऊपर है उनके देश को इससे कोई ऐतराज नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह 10 दिन के भीतर सीलबंद लिफाफे में राफेल को लेकर सभी जानकारियां दे. इस पर सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया कि लड़ाकू विमान की कीमत ‘गोपनीय’ है और उसे साझा नहीं किया जा सकता है.

इस पर कोर्ट ने कहा कि सरकार राफेल सौदे पर हलफनामा दायर कर उसे बताए कि लड़ाकू विमान की कीमत ‘विशिष्ट सूचना’ है और इसे साझा नहीं किया जा सकता.

हलफनामे में दिक्कत क्यों होगी?

अरुण शौरी का दावा है कि सरकार को हलफनामा देने में दिक्कत होगी. उनके मुताबिक इसकी पांच बड़ी वजह हैं.

  • सौदे के बारे में गोपनीयता की शर्त सिर्फ टेक्निकल डिटेल में लागू होती है.
  • सरकार लोकसभा में विमान की कीमत बता चुकी है 670 करोड़ रुपए
  • पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी इसकी जानकारी दी थी
  • रिलायंस डिफेंस और राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ ने भी अपनी सालाना रिपोर्ट में कीमत बताई.

यूपीए सरकार के वक्त 126 राफेल विमानों का सौदा करीब 90 हजार करोड़ रुपए में होना था. जिसमें 18 विमान फ्रांस से बनकर आने थे जबकि बाकी 108 देश में ही बनने थे.

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे में जो समझौता हुआ वो 36 विमानों का 60 हजार करोड़ रुपए का था और सारे विमान फ्रांस से बनकर आने हैं.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस यू. यू. ललित और जस्टिस के. एम. जोसेफ की पीठ ने केन्द्र से कहा कि जो सूचनाएं सार्वजनिक की जा सकती हैं उन्हें वह याचिकाकर्ताओं के साथ साझा करे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

14 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

सरकार को सुप्रीम कोर्ट और याचिकाकर्ता को 10 दिन के अंदर राफेल सौदे की जानकारी देना है. जो जानकारी गोपनीय है वो सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपनी है. जो जानकारी सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं दी जा सकती वो हलफनामा देकर उसकी वजह बतानी है.

मामले की सीबीआई जांच की मांग पर कोर्ट ने कहा कि सब्र कीजिए पहले सीबीआई को सेटल हो जाने दीजिए फिर इस पर बात करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Oct 2018,11:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT