Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई लताड़,‘अधकचरे डॉक्टर मत बनाओ’

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को लगाई लताड़,‘अधकचरे डॉक्टर मत बनाओ’

बिहार के 3 मेडिकल कॉलेज में जरूरी संसाधन नहीं होने के कारण MCI ने दाखिले पर रोक लगाई है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बिहार के 3 मेडिकल कॉलेज में जरूरी संसाधन नहीं होने के कारण MCI ने दाखिले पर रोक लगाई है
i
बिहार के 3 मेडिकल कॉलेज में जरूरी संसाधन नहीं होने के कारण MCI ने दाखिले पर रोक लगाई है
(फोटोः PTI)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई है. कोर्ट ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अगर इंफ्रास्ट्रक्चर खराब होगा, तो फिर मरीजों का क्या होगा, उनका इंसानों की तरह इलाज करें, वो जानवर नहीं हैं. कोर्ट ने ये भी कहा कि इन कॉलेजों से आधे अधूरे डॉक्टर तैयार करना बंद करना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी टिप्पणी क्यों की?

दरअसल, बिहार के तीन मेडिकल कॉलेजों में जरूरी सुविधाए नहीं होने के कारण मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने दाखिले पर रोक लगा दी थी. इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई और भरोसा दिया कि कॉलेजों में सारे संसाधन तीन महीने के भीतर मुहैया करा दिए जाएंगे. इसी मामले की सुनवाई में ही सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को आइना दिखाया है. हालांकि, कोर्ट ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एमबीबीएस की सीटों पर एडमिशन की अनुमति दे दी है.

12 जून को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे मेडिकल कॉलेज

मेडिकल एजुकेशन में गुणवत्ता सुधारने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने बिहार के बेतिया, पावापुरी और गया मेडिकल कॉलेज पर रोक लगाई थी. 12 जून को ये मेडिकल कॉलेज सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. 14 जून को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बिहार सरकार से हलफनामा देने के लिए कहा था कि इन कॉलेजों में संसाधनों की कमी कब तक दूर हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: पालघर के लोगों को बुलेट ट्रेन नहीं, पानी और बिजली चाहिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jun 2018,04:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT