Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन:शशि थरूर,राजदीप सरदेसाई की गिरफ्तारी पर लगी रोक

किसान आंदोलन:शशि थरूर,राजदीप सरदेसाई की गिरफ्तारी पर लगी रोक

शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, जफर आघा, परेश नाथ और अनंत नाथ ने FIR के खिलाफ SC का दरवाजा खटखटाया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
लेफ्ट से: सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई
i
लेफ्ट से: सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने थरूर समेत 26 पत्रकारों को बड़ी राहत दी है. 26 जनवरी को किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा पर ‘गलत’ रिपोर्टिंग और आंदोलनकारियों के समर्थन में ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस नेता शशि थरूर और पत्रकार राजदीप सरदेसाई समेत 26 लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई थी, लेकिन मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपान्ना और जस्टिस वी रामासुब्रह्मणियम की बेंच ने सुनवाई के दौरान इन लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया. दरअसल शशि थरूर और राजदीप सरदेसाई पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर कथित भ्रमित करने वाले ट्वीट और रिपोर्टिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे, जफर आघा, परेश नाथ और अनंत नाथ ने दर्ज अलग-अलग FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

सभी के खिलाफ कई शहरों में FIR दर्ज की गई हैं. आरोप है कि उन्होंने गणतंत्र दिवस की रैली के दौरान एक किसान प्रदर्शनकारी की मौत को लेकर गलत खबर शेयर की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT