Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019EXCLUSIVE: बेहद खतरनाक थी लीपा घाटी में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक

EXCLUSIVE: बेहद खतरनाक थी लीपा घाटी में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक

आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सबसे प्राइम टारगेट लीपा वैली थी

चंदन नंदी
भारत
Updated:
फोटो : Lijumol Joseph/ The Quint)
i
फोटो : Lijumol Joseph/ The Quint)
null

advertisement

उरी हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से पीओके की लीपा घाटी में हुई सर्जिकल स्ट्राइक बेहद निर्मम थी. आर्मी सूत्रों के हवाले से द क्विंट को मिली जानकारी के अनुसार, सर्जिकल स्ट्राइक की ड्रोन से ली गई तस्वीरों में यह साफ नजर आ रहा है.

आर्मी के एक सूत्र का कहना है कि आतंकी कैंपों और लॉन्च पैड को खत्म करने के अलावा 20 आतंकियों को भी सेना अपने साथ लाई है, लेकिन इस बारे में अभी तक आधिकारिक हवाले से कोई जानकारी नहीं मिली है.

कुपवाड़ा के चौकीबल की तरफ जाते आर्मी के ट्रक (फोटो: जसकीरत बावा/TheQuint)

सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद तैयार किया खाका

पीओके की लीपा घाटी में चल रहे कम से कम 7 आतंकी कैंपों को खत्म करना था. श्रीनगर और नई दिल्ली के बेहद विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सेना के टॉप ऑफिसर्स ने प्लान का पूरा खाका तैयार करने में बिल्कुल वक्त नहीं लिया.

चौकीबल के पास की घाटी (फोटो: जसकीरत बावा/TheQuint)

कई टारगेट किए गए थे तय

सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीओके के छोटे-छोटे आतंकी कैंपों के अलावा लीपा घाटी की कई जगहों को टारगेट पर लिया गया. पीओके की लीपा घाटी को आतंकियों के लिए 'सुरक्षित' जन्नत माना जाता है.

सूत्रों की मानें, तो सर्जिकल स्ट्राइक के लिए 6 से 13 किलोमीटर तक का इलाका तय किया गया था. इसके लिए सबसे अहम था ‘एलिमेंट ऑफ सरप्राइज’.
चौकीबल से उत्तर कश्मीर के तंगधार की तरफ जाती हुई सड़क (फोटो: जसकीरत बावा/TheQuint)

लीपा घाटी को टारगेट बनाया क्योंकि...

मिलिट्री सूत्रों ने बताया कि लीपा घाटी में सबसे ज्यादा आतंकी कैंपों को निशाना बनाए जाने की एक बड़ी वजह यह थी कि उनके पास न तो पाकिस्तानी आर्मी की सुरक्षा थी और न ही उनकी बीएटी (बैटेलियन एक्शन टीम) की. दोनों ही उस समय तालिबानी गुरिल्लों से लड़ने के पाक-अफगान फ्रंट पर थे.

आतंकियों को पकड़कर भारत लाया गया?

एक सूत्र ने बताया कि आतंकी कैंपों और लॉन्च पैड को तबाह करने के अलावा करीब 20 आतंकियों को पकड़कर भी लाया गया. हालांकि इसके बारे कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं है.

लेकिन आर्मी सूत्रों की मानें, तो ड्रॉन के जरिए सर्जिकल स्ट्राइक की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे साफ नजर आता है कि पीओके में सैनिकों का आतंकियों के खिलाफ एक्शन बेहद कठोर था.

घाटी में विरोध में लगाया पाक का झंडा

चौकीबल में आर्मी बेस कैंप के पास मोबाइल टावर पर लगा पाकिस्तानी झंडा (फोटो: जसकीरत बावा/TheQuint)

5 अक्टूबर को एक मोबाइल टावर पर पाकिस्तानी झंडा दिखा. यह जगह चौकीबल के सेना के बेस कैंप के बेहद नजदीक है. मराठा लाइट इन्फेंटरी (MLI) ऑफिसर ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी लोकल लोगों ने विरोध के चलते एक पाकिस्तानी झंडा लगाया था, जिसे बाद में उतरवा दिया गया, इस झंडे को भी उतार लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Oct 2016,02:51 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT