advertisement
बजट से ठीक पहले देश के मूड को भांपने के लिए किए गए सर्वे में हिस्सा लेने वालों में से 49 फीसदी लोगों ने ये माना है कि पिछले 3-4 सालों में नौकरी मिलना बेहद मुश्किल हुआ है. वहीं सिर्फ 21 फीसदी लोगों का मानना है कि कोई फर्क नहीं पड़ा है. ये सर्वे ABP न्यूज चैनल ने लोकनीति-सीएसडीएस के साथ मिलकर किया है.
सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. सिर्फ रोजगार ही नहीं, सर्वे में राजनीतिक पार्टियों, सरकार और किसानों पर राय जानने की भी कोशिश हुई है. सर्वे की खास बातें यहां हैं.
सर्वे के मुताबिक 32 फीसदी किसानों की राय है कि यूपीए सरकार, एनडीए से बेहतर है. वहीं 36 फीसदी का मानना है कि दोनों में कोई फर्क नहीं है. 23 फीसदी किसानों की राय है कि एनडीए सरकार, यूपीए से बेहतर है. सवाल जब किसानों के बारे में सोचने वाली पार्टी के बारे में हुआ तो बीजेपी और कांग्रेस दोनों बराबरी पर हैं. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 22-22 फीसदी लोगों ने माना की ये पार्टियां किसानों के बारे में सोचती है. वहीं 22 फीसदी लोगों का ही मानना है कि कोई पार्टी किसानों के बारे में नहीं सोचती.
जीएसटी के लागू होने के बाद से ही इसके सही या गलत होने पर बहस चल रही है. इसी बहस को आगे बढ़ाते हुए सर्वे में जीएसटी पर राय मांगी गई. 44 फीसदी लोगों ने इसपर अपनी मुहर लगाई है वहीं सर्वे में हिस्सा लेने वाले 30 फीसदी लोगों को ये फैसला सही नहीं लगता. नोटबंदी को 48 फीसदी लोग सही फैसला मानते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)