मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्कूलों में सूर्य नमस्कार:मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा-मुस्लिम छात्र न करें

स्कूलों में सूर्य नमस्कार:मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा-मुस्लिम छात्र न करें

पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि देशभक्ति की भावना के लिए पढ़वाया जाए राष्ट्रगान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>स्कूलों में ‘सूर्य नमस्कार’ प्रोग्राम पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताया विरोध</p></div>
i

स्कूलों में ‘सूर्य नमस्कार’ प्रोग्राम पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जताया विरोध

(फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट हिन्दी)

advertisement

गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में आयोजित होने जा रहे ‘सूर्य नमस्कार’ कार्यक्रम का ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने विरोध किया है. सरकार ने फैसला लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच स्कूलों में 'सूर्य नमस्कार' का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बोर्ड ने इस पर विरोध दर्ज करते हुए कहा है कि संविधान इसकी अनुमति नहीं देता.

‘संविधान नहीं देता इसकी अनुमति’

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि संविधान हमें इसकी अनुमति नहीं देता है कि सरकारी शिक्षण संस्थानों में किसी धर्म विशेष की शिक्षाएं दी जाएं या किसी विशेष समूह की मान्यताओं के आधार पर समारोह आयोजित किया जाए.

‘मुस्लिम छात्र-छात्राएं ऐसे कार्यक्रम में न शामिल हों’

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने अपने बयान में कहा कि भारत एक धर्मनिर्पेक्ष, बहुधार्मिक और बहु-सांस्कृतिक देश है और इन्हीं सिद्धांतो के आधार पर हमारा संविधान लिखा गया है. स्कूल की पाठ्य चर्चा और अपाठ्यचर्चा में भी इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने मुस्लिम विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से बचने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान सरकार संवैधानिक सिद्धांतों से भटक रही है और देश के सभी वर्गों पर बहुसंख्यक संप्रदाय की सोच और परंपरा को थोपने का प्रयास कर रही है.
हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, महासचिव, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार के अधीन सचिव शिक्षा मंत्रालय ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 30 राज्यों में सूर्य नमस्कार की एक परियोजना चलाने का फैसला किया है, जिसमें तीस हजार स्कूलों को पहले चरण में शामिल किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक के लिए यह कार्यक्रम प्रस्तावित है और 26 जनवरी को सूर्य नमस्कार पर एक संगीत कार्यक्रम की भी योजना है.

‘देश-प्रेम की भावना के लिए राष्ट्रगान पढ़वाए सरकार’

उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार सूर्य की पूजा का एक रूप है. इस्लाम और देश के अन्य अल्पसंख्यक न तो सूर्य को देवता मानते हैं और न ही उसकी उपासना को सही मानते हैं. इसलिए सरकार का कर्तव्य है कि वह ऐसे निर्देशों को वापस लें और देश के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का सम्मान करें.

अगर सरकार चाहे देश-प्रेम की भावना को उभारने हेतु राष्ट्रगान पढ़वाए, अगर सरकार देशप्रेम का हक अदा करना चाहती है तो उसे चाहिए कि देश की वास्तविक समस्याओं पर ध्यान दे.
हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, महासचिव, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

'मंहगाई और बेरोजगारी पर ध्यान देने की आवश्यकता है'

उन्होंने देश की मौजूदा स्थिति की ओर इशारा करते हुए कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई पर ध्यान दे, मुद्रा का अवमूल्यन, आपसी नफरत का औपचारिक प्रचार, देश की सीमाओं की रक्षा करने में विफलता, सरकार की ओर से सार्वजनिक संपत्ति की निरंतर बिक्री...जैसे विषय वास्तविक मुद्दे हैं जिन पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Jan 2022,01:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT