Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत सिंह केस: हैरान करने वाली बात है,CBI कुछ नहीं कर सकी-वकील

सुशांत सिंह केस: हैरान करने वाली बात है,CBI कुछ नहीं कर सकी-वकील

सुशांत आज पहली बरसी है.ऐसे में इंडस्ट्री से उनके दोस्तों, फैंस ने सोशल मीडिया के सहारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुशांत केस:हैरान करने वाली बात है,CBI को कुछ पता नहीं चला सका-वकील
i
सुशांत केस:हैरान करने वाली बात है,CBI को कुछ पता नहीं चला सका-वकील
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के एक साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और सह-कर्मियों ने सोशल मीडिया के सहारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब याद किया जा रहा है. इन सबके बीच ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि जिस केस के पीछे दिन रात मीडिया लगी हुई थी और कई तरह की एजेंसियों ने जांच की. बिहार पुलिस-मुंबई पुलिस के बीच गहमागहमी देखने को मिली थी. बाद में सीबीआई को केस में लाना पड़ा, आखिर ऐसे हाई प्रोफाइल केस का हुआ क्या? निष्कर्ष क्या निकला? सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह का कहना है कि ये हैरान करने वाला है कि एक साल हो गए लेकिन सीबीआई को अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में विकास सिंह ने खासतौर पर सिद्धार्थ पिठानी का नाम लिया कि ऐसे लोग जिनका नाम FIR में हैं उन्हें कस्टडी में लेकर सीबीआई को पूछताछ करनी चाहिए.

पलट गया है सिद्धार्थ पिठानी- वकील

वकील विकास सिंह का कहना है कि सिद्धार्थ पिठानी ने अपना स्टैंड बदला है तो उससे सीबीआई को कस्टडी में लेकर पूछताछ होनी चाहिए. विकास का दावा है कि शुरुआत में सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के परिवार को सपोर्ट कर रहा था लेकिन बाद में जब उसका नाम आरोपियों में नहीं आया तो वो पलट गया.

पिछले महीने पिठानी को सुशांत सिंह राजपूत मौत से जुड़े ड्रग केस में हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया जांच मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और अन्य सहित 33 लोगों के खिलाफ 12,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल करने के लगभग ढाई महीने बाद यह गिरफ्तारी हुई थी.

इस बीच सीबीआई के एक अधिकारी का बयान ANI ने रिपोर्ट किया है. उनके मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी CBI जांच अभी भी जारी है और मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से गौर किया जा रहा है.

पिछले साल 14 जून को मृत पाए गए थे सुशांत

सुशांत पिछले साल आज ही के दिन यानी 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. अब एक साल बाद भी इंडस्ट्री के उनके दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो सुशांत सिंह राजपूत तकरीबन हर दिन ट्रेंड करते दिखते हैं.

साल 2013 में आई सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काय पो छे' और बाद में 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' का निर्देशन करने वाले फिल्मकार अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, आज एक साल..फिर भी मायूसी है. ओम नम शिवाय. सुपरस्टार फॉरएवर.

फिल्म 'सोनचिड़िया' में सुशांत के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर लिखती हैं, "तुम्हें मिस कर रही हूं. उन सभी सवालों और चीजों की याद आ रही है, जिन पर हम बात किया करते थे. इनमें सितारों से लेकर कई अनजान बातें शामिल थीं. तुमने मुझे संसार को इस तरह से देखना सिखाया, जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था. उम्मीद करती हूं कि मेरे प्यारे और हमेशा जिज्ञासाओं से घिरे रहने वाले एसएसआर को सुकून मिल गया है."

'दिल बेचारा' का निर्देशन करने वाले कास्टिंग डायेक्टर मुकेश छाबड़ा लिखते हैं, "कुछ भी अब पहले जैसा नहीं लगता है. तुम जिस खालीपन को छोड़कर गए हो, वह अभी भी है. उम्मीद करता हूं कि एक बार फिर से तुमसे मुलाकात होगी. मिस यू ब्रदर."

इनके अलावा और भी कई सेलेब्रिटीज ने सुशांत के साथ बिताए पलों, उनकी फिल्मों, उनकी बातों और उनके काम को याद करते हुए आज के दिन उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jun 2021,04:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT