advertisement
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब कई नए मोड़ आ रहे हैं. मामला मुंबई पुलिस के बाद बिहार पुलिस तक पहुंच गया. जिसके बाद अब दोनों राज्यों की पुलिस कुछ ऐसे काम कर रही हैं, जैसे एक दूसरे से कोई कॉम्पिटिशन हो. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिहार सरकार की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि बिहार पुलिस की जांच में मुंबई पुलिस दखल दे रही है. वहीं इस मामले में अब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि सच की जीत होगी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने जांच अपने हाथों में ली. जिसके बाद अब तक सैकड़ों लोगों से पूछताछ हो चुकी है और उनके बयान दर्ज किए जा चुके हैं. जिनमें बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर और एक्टर शामिल हैं.
बिहार में केस दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस तुरंत इस केस में एक्टिव हो गई. बिहार पुलिस की टीम सीधे मुंबई के लिए रवाना हुई. जिसके बाद केस से जुड़े कई लोगों से इस टीम ने पूछताछ भी की. इसी दौरान रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा कि सुशांत वाले केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए. इसी बीच केस को सीबीआई को देने की मांग भी लगातार हो रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को केस देने से साफ इनकार कर दिया था.
सुशील मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामलें में बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में तकरार चल रही है. सिर्फ सीबीआई ही इस केस में न्याय दिला सकती है.
कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहीं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि मामला अभी कोर्ट में है इसीलिए अभी वो चुप हैं. इस वीडियो में रिया भावुक होती भी दिख रही हैं. उन्होंने कहा,
वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने साफ कहा है कि सुशांत कभी भी डिप्रेशन में नहीं जा सकते थे. उन्होंने कहा,
“जब ये खबर आई तो बहुत टाइम लगा, इस चीज को स्वीकार करने में. लेकिन आज मैं ये सबको बताना चाहती हूं कि सुशांत ऐसा इंसान नहीं था, जो डिप्रेशन में चला जाए और जिसे किसी चीज का इतना दुख हो कि वो सुसाइड कर ले. वो हमेशा खुश रहने वाला इंसान था. इससे भी बुरे हालात मैंने और सुशांत ने अपनी जिंदगी में झेला था. मुझे नहीं पता वो किस पोजिशन में होगा, लेकिन कुछ वक्त के बाद जब जिसे नॉर्मल होने लगीं तो मैंने सोचा कि आखिर कैसे सबकुछ 15 मिनट में हो सकता है, कैसे इसे सुसाइड बोल दिया जाता है. फोटो लीक हो गई, वीडियो लीक हो गया, मुझे नहीं पता क्या हुआ, लेकिन जितना मैं सुशांत को जानती हूं वो डिप्रेस्ड इंसान नहीं था.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)