Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत की मौत की जांच के लिए चिराग ने उद्धव ठाकरे से की बात

सुशांत की मौत की जांच के लिए चिराग ने उद्धव ठाकरे से की बात

चिराग ने कहा कि कि सुशांत सिंह के करीबियों ने उनकी आत्महत्या के पीछे छिपी किसी साजिश की ओर इशारा किया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एलजेपी नेता चिराग पासवान
i
एलजेपी नेता चिराग पासवान
(फोटो: IANS) 

advertisement

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच मांग की है. चिराग ने इस मामले को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार के गौरव थे और पूरा बिहार उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहा है. चिराग ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनकी फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा

हर बिहारवासियों की तरफ से मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं ताकि भविष्य में कोई प्रतिभाशाली गुटबंदी का शिकार न हो

चिराग ने कहा कि कि सुशांत सिंह के करीबियों ने उनकी आत्महत्या के पीछे छिपी किसी साजिश की ओर इशारा किया है और उनका मानना है कि सुशांत भारतीय फिल्म जगत में पनप रही गुटबंदी का शिकार हुए.
चिराग ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का करीबी होने के नाते मैं इतना जरूर जानता हूं कि वह एक साफ दिल के मेहनती और प्रतिभाशाली व्यक्ति थे"

मनोज तिवारी सुशांत के घरवालों से मिलने पहुंचे

सोमवार को अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी सुशांत के पटना स्थित घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और सुशांत की मौत मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की. सुशांत की मौत पर मनोज तिवारी ने कहा कि एक होनहार अभिनेता की मौत से पूरी फिल्मी दुनिया स्तब्ध है. उनकी मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मनोज तिवारी ने बलीवुड के 'सच' का खुलासा करते हुए कहा-

छोटे शहर वाला व्यक्ति बॉलीवुड में पहचान बनाता है, उसपर कई सारे संकट हैं. हमने सब उन समस्याओं को झेला है. सुशांत के साथ क्या हुआ, उस स्थिति में पहुंचाने वाले लोग कौन थे, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटना किसी के साथ ना हो.

मनोज तिवारी ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए. 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में कथित रूप से सुशांत ने अपने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत की मौत को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट होगी संदीप सिंह की ‘वंदे भारतम’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT