advertisement
ओलंपियन सुशील कुमार हत्या के आरोप में जेल में हैं और जेल से हत्याकांड के बारे में आए दिन नई-नई खबरें निकलकर सामने आ रही हैं. बता दें कि सागर धनखड़ की हत्या 4 मई की रात को हुई थी. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सुशील कुमार ने हरियाणा कुछ बदमाशों को छत्रसाल स्टेडियम बुलाया था. आरोप है कि उन सबने मिलकर सागर धनखड़ पर हमला किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रापर्टी को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ था.
गिरफ्तार 4 आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि सुशील से बात करने से पहले चारों बहादुरगढ़ के असौदा गांव में थे. उनको पता चला कि सुशील कुमार की किसी से झड़प चल रही है. सुशील ने उन लोगों को छत्रशाल स्टेडियम बुलाया और उनको अपना फोन स्विच ऑफ करने को भी कहा.
पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार एक आरोपी तयाल ने बताया कि वो लोग एक स्कॉर्पियो और ब्रेजा में सवार होकर रात 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे. वो लोग भी क्राइम में शामिल हुए, पुलिस को उन वारदात की रात की सारी सहानी आरोपियों ने बताई है. पुलिस की सायरन सुनने के बाद वो लोग अपनी गाड़ी और हथियार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी तयाल ने बताया है कि वो चारों जब स्टेडियम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सुशील कई लोगों के साथ मिलकर अमित और रविंद्र से सागर के ठिकाने के बारे में जानने के लिए उसे मार रहे थे.
पुलिस ने बताया कि सागर की लोकेशन पता चलने पर सुशील 15 आदमियों के साथ मॉडल टाउन इलाके में गया और सागर, सोनू महल और भगत पहलवान का अपहरण कर लिया. ड्राइव के दौरान और स्टेडियम पहुंचने पर भी तीनों के साथ मारपीट की गई.
जांच में पता चला है कि सुशील कुमार समेत 20 से ज्यादा लोगों ने सागर धनखड़ की पौने घंटे तक पिटाई की, पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सागर को मल्टीपल फैक्चर थे. उसकी सिर की कई हड्डियां टूटने और दिमाग में चोट लगने से मौत हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)