Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशील कुमार को भेजा गया जेल, कोर्ट ने नहीं बढ़ाई पुलिस रिमांड

सुशील कुमार को भेजा गया जेल, कोर्ट ने नहीं बढ़ाई पुलिस रिमांड

पहलवान सुशील कुमार सागर धनखड़ की हत्या के मामले में हुआ गिरफ्तार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Sushil Kumar | पहलवान सुशील कुमार सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार
i
Sushil Kumar | पहलवान सुशील कुमार सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार
(फोटो: Twitter)

advertisement

ओलंपिक मेडल जीतने वाले और अब हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए सुशील कुमार (Sushil Kumar) को कोर्ट ने 9 दिन के लिए जेल भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. पुलिस का कहना था कि अभी सुशील कुमार से कई मामलों को लेकर पूछताछ करना बाकी है और हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार को भी बरामद नहीं किया गया है.

सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद मिली थी पुलिस रिमांड

दिल्ली पुलिस ने 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार करने का दावा किया था. इसके बाद सुशील को कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की 12 दिनों की पुलिस कस्टडी की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सुशील कुमार और उसके साथ अजय बक्करवाला की 6 दिन की रिमांड मंजूर की.

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर कोर्ट से रिमांड की मांग की और सुशील कुमार की तीन दिन की रिमांड दी गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस की एक टीम सुशील कुमार को उन तमाम जगहों पर लेकर गई, जहां वो फरार होने के दौरान गया था. सुशील कुमार को उत्तराखंड के हरिद्वार भी ले जाया गया. जहां वो कुछ दिनों तक छिपा हुआ था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुशील को सता रहा अपराधियों का डर

सुशील कुमार को गिरफ्तारी के बाद भी काला जठेड़ी जैसे खतरनाक गैंगस्टरों का डर सता रहा है. सुनवाई के दौरान सुशील कुमार की तरफ से पेश हुए वकील प्रदीप राणा ने कहा कि,

अगर सुशील को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है तो उन्हें अलग सेल में रखा जाए. क्योंकि बड़े गैंग से उनकी जान को खतरा है. साथ ही वकील ने पुलिस कस्टडी बढ़ाने का भी विरोध किया.

दिल्ली पुलिस ने कहा- दोबारा ले जाएंगे हरिद्वार

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में सुशील की रिमांड मांगते हुए बताया कि, सुशील कुमार को एक बार फिर हरिद्वार ले जाया जाएगा. जहां से वो कपड़े बरामद किए जाएंगे, जो घटना के वक्त सुशील ने पहने थे. पुलिस को शक है कि सुशील ने हरिद्वार में ही कहीं कपड़े और हथियार फेंक दिए थे. जिन्हें अब तक रिकवर नहीं किया गया है. हालांकि इस दलील पर पुलिस को कोर्ट ने कस्टडी देने से इनकार कर दिया. क्योंकि 23 मई से ही सुशील कुमार पुलिस कस्टडी में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jun 2021,09:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT