Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशील कुमार के खिलाफ मकोका के तहत एक्शन की तैयारी में दिल्ली पुलिस

सुशील कुमार के खिलाफ मकोका के तहत एक्शन की तैयारी में दिल्ली पुलिस

4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की हत्या हुई थी. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी))
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी))

advertisement

पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. द हिंदू अखबार के मुताबिक एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशील कुमार पर मकोका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है.

महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट यानी मकोका के तहत संगठित अपराध करने वालों पर कार्रवाई होती है. इसमें उम्रकैद तक कि सजा का प्रावधान है. साथ ही 6 महीने के अंदर पुलिस को चार्जशीट दायर करनी होती है.

सुशील पर क्यों लग सकता है मकोका?

दरअसल. सागर की मौत के साथ सुशील कुमार के कई और राज भी खुले हैं. हरियाणा और राजस्थान के खूंखार गैंगस्टरों के साथ संलिप्तता की बात भी सामने आई है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुशील कुमार को इन गैंगस्टरों की गतिविधियों से कथित रूप से धन लाभ हो रहा था. वह 2018 से उनसे जुड़ा हुआ था लेकिन उस समय उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे.

सागर धनखड़ की हत्या के मामले की जांच में दिल्ली पुलिस, सुशील कुमार और गैंगस्टर नीरज बवाना के कनेक्शन की भी जांच कर रही है. वहीं संदीप जठेड़ी उर्फ काला जठेड़ी नाम के एक और गैंगस्टर का नाम भी इस पूरे मामले में सामने आ रहा है.

दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला नीरज कथित तौर पर तिहाड़ जेल से ही अपना धंधा चला रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि 4 मई रात जब हत्या को अंजाम दिया गया था उस वक्त सुशील कुमार के साथ बवाना गैंग के कुछ गुर्गे भी थे.

हॉकी स्टिक से सागर को पीटा

बता दें कि 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की हत्या हुई थी.इस घटना के बाद से ही सुशील कुमार फरार चल रहे थे. लेकिन कई दिनों तक फरार रहने के बाद आखिरकार 23 मई को वो पुलिस की पकड़ में आया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस की पूछताछ में बात सामने आई है कि सुशील कुमार ने हरियाणा से कुछ बदमाशों को छत्रसाल स्टेडियम बुलाया था. आरोप है कि उन सबने मिलकर सागर धनखड़ पर हमला किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रापर्टी को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ था.

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार हॉकी स्टिक के साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही कई लोग जमीन में एक शख्स को गिराकर हॉकी स्टीक से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि जमीन पर गिरा शख्स पहलवान सागर धनखड़ है.

व्हाइट टी-शर्ट में सुशील कुमार (फोटो: स्क्रीनशॉट)

ये वीडियो घटना वाले दिन खुद सुशील कुमार ने अपने दोस्त के मोबाइल से शूट करवाया था, ताकि कुश्ती सर्किट में उसका खौफ बना रहे.

क्या है गैंगस्टर कनेकशन

पुलिस के मुताबिक, साल 2018 से सुशील और गैंगस्टरों की दोस्ती मजबूत हो गई ती. लेकिन सागर धनकड़ की हत्या के दौरान सुशील ने नीरज बवाना और असौड़ा गैंग के लोगों के साथ मिलकर काला झटहेड़ी के भतीजे सोनू को भी पीट दिया था. जिससे काला झटहेड़ी और सुशील के बीच के रिश्तों में दरार आ गई थी.

सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा और दो लोगों को अलग-अलग जेलों से रिमांड पर लिया है ताकि उसके साथ उनके संबंध का पता लगाया जा सके.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक,

“हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं जो साबित करते हैं कि सुशील गैंगस्टर काला झटहेड़ी के लगातार संपर्क में था. लेकिन छत्रसाल स्टेडियम की घटना के बाद रिश्ते में कड़वाहट आ गई, जहां सुशील ने अपने आदमियों के साथ सागर के साथ झटहेड़ी के भतीजे की पिटाई की.”

सुशील कुमार पर कई गंभीर आरोप

साल 2016 में, दिल्ली पुलिस ने मुंडका के पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को मकोका के तहत गिरफ्तार किया था. आरोप था कि रामबीर शौकीन अपने भतीजे और गैंगस्टर नीरज बवाना के नेतृत्व वाले एक संगठित अपराध सिंडिकेट में कथित रूप से शामिल था. दिल्ली पुलिस ने झटहेड़ी के खिलाफ मकोका लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

अधिकारी ने बताया कि यह पाया गया है कि सुशील कुमार संपत्ति हड़पने और ठेके हासिल करने के लिए झटहेड़ी, नीरज बवाना और दूसरे गैंगस्टरों की मदद लेता था और मुनाफा आपस में बांटता था.

पुलिस ने कहा, 'हमने सुशील के आर्म लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 2012 में उसने एक पिस्टल खरीदी थी जिसकी बरामदगी अभी बाकी है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT