लीबिया में फंसे 500 भारतीय, सरकार ने कहा- जल्दी निकलो

लीबिया के त्रिपोली में तेजी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने जारी किया अलर्ट 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
i
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
(फोटोः Reuters)

advertisement

लीबिया के त्रिपोली में तेजी से बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लीबिया की राजधानी त्रिपोली में फंसे भारतीयों को फौरन वहां से निकलने की सलाह दी है.

लीबिया से भारी निकासी और यात्रा प्रतिबंध के बाद भी त्रिपोली में 500 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं. त्रिपोली में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. विदेश मंत्री ने अपील करते हुए कहा है कि फिलहाल उड़ानें चालू हैं. इसलिए जिन लोगों के रिश्तेदार और दोस्त त्रिपोली में फंसे हैं, वह उन्हें जल्द से जल्द त्रिपोली छोड़ने के लिए कहें.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया,

‘लीबिया से भारतीयों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर कैंपेन चलाया जा रहा है और वहां की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद त्रिपोली में 500 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं.’

स्वराज ने कहा,

‘त्रिपोली में हालात तेजी से बदतर होते जा रहे हैं. फिलहाल विमानों का संचालन हो रहा है. लिहाजा सभी लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से त्रिपोली जल्द से जल्द छोड़ने को कहें. वरना बाद में हम इनको वहां से नहीं निकाल पाएंगे.’

इससे पहले भारत ने त्रिपोली में रह रहे भारतीयों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी. साथ ही भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर (00218 924201771) जारी किया किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है लीबिया संकट?

लीबिया के प्रधानमंत्री फायेज अल-सेराज ने हफ्तार पर तख्तापलट का प्रयास करने का आरोप लगाया है और कहा कि विद्रोहियों को सुरक्षा बलों का सामना करना होगा.

लंबे समय तक लीबिया पर शासन करने वाले शासक मुअम्मर गद्दाफी के 2011 में सत्ता से बेदखल होने और मारे जाने के बाद से लीबिया में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT