advertisement
भारत आए एक रूसी पर्यटक को पैसे खत्म होने पर भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा. तमिलनाडु के कांचीपुरम के श्री कुमार कोट्टम मंदिर के बाहर उन्हें भीख मांगते हुए देखा गया. मीडिया में इस खबर के आने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
सुषमा ने ट्वीट कर कहा है, ‘इवैंजलिन, आपका देश रूस सालों से भारत का अच्छा दोस्त रहा है. चेन्नई में हमारे अधिकारी आपकी हर संभव मदद करेंगे.’
दरअसल, रूसी युवक इवैंजलिन 24 सितंबर को भारत की यात्रा पर आए थे. मंगलवार सुबह चेन्नई से वह कांचीपुरम पहुंचे. कई मंदिरों में दर्शन करने के बाद वह एटीएम से पैसे निकालने गए. लेकिन पिन लॉक होने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए. पुलिस के मुताबिक, जब उन्हें कोई तरीका समझ नहीं आया तो वह मंदिर के सामने ही भीख मांगने के लिए बैठ गए. पुलिस ने इवैंजलिन के दस्तावेजों की जांच के बाद कुछ पैसे देकर उन्हें चेन्नई जाने की सलाह दी. अब सुषमा स्वराज के दखल के बाद उम्मीद है कि इवैंजलिन ठीक तरीके से अपने मुल्क वापस पहुंच सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)