advertisement
किडनी फेल्योर के चलते राजधानी दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती विदेशमंत्री सुषमा स्वराज बीमारी की हालत में भी लोगों की मदद करने में जरा भी वक्त नहीं लगा रहीं हैं.
स्वराज ने गुरुवार को दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास से एक रिपोर्ट मांगी है. यह रिपोर्ट उस भारतीय व्यक्ति के बारे में मांगी गई है, जिसने दो साल में 1,000 किलोमीटर से अधिक पैदल सफर किया क्योंकि उसके पास कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पैसे नहीं थे. भारत वापस लौटने के लिए उसे एयरटिकट पाने के संबंध में कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे थे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 7 नवंबर से एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. सुषमा ने ट्वीट किया, मैंने दुबई में भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है.
तिरुचिरापल्ली का मूल निवासी जगन्नाथ सेल्वराज दुबई के बिजी हाईवे पर गर्मी, धूल भरी आंधी और थकावट का सामना करते हुए अदालत की कार्यवाही में पहुंचता था. वह सोनापुर में एक पब्लिक पार्क में रहता है और वहां से 22 किलोमीटर दूर स्थित अदालत तक पैदल चलकर पहुंचता था.
सेल्वराज ने कोर्ट का चक्कर तब लगाना शुरू किया, जब तमिलनाडु में उसकी मां की मौत हुई. सेल्वराज को मां के अंतिम संस्कार में भाग लेने जाने की इजाजत नहीं मिली थी. उसका मामला करीब दो साल चला. उसे सोनापुर से दुबई के करामा जिले में कम से कम 20 बार जाना पड़ा. इसके लिए सेल्वराज को चार घंटे में 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)