Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जाधव की मां-पत्नी से मुलाकात के दौरान पाक की घटिया हरकतें: सुषमा

जाधव की मां-पत्नी से मुलाकात के दौरान पाक की घटिया हरकतें: सुषमा

जाधव से परिवार की मुलाकात के दौरान हुई बदसलूकी पर सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को लताड़ा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुषमा स्वराज पाकिस्तान पर जमकर बरसीं
i
सुषमा स्वराज पाकिस्तान पर जमकर बरसीं
(फाइल फोटो: RSTV)

advertisement

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिवार से पाक में बदसलूकी पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जमकर बरसीं. सुषमा ने राज्यसभा में कहा कि एक मां-बेटे की मुलाकात को पाकिस्तान ने प्रोपेगेंडा के तौर इस्तेमाल किया. सुषमा ने पाकिस्तान की इस हरकत को घटिया बताया.

सुषमा के बयान की खास बातें:

  • मां और बेटे के प्यार को प्रोपगेंडा बनाया
  • 22 महीने के बाद पत्नी और मां के साथ भेंट को पाकिस्तान ने प्रोपेगंडा के तौर पर इस्तेमाल किया
  • भारत से वादा किया गया था कि मीडिया को जाधव की मां और पत्नी के पास मीडिया को नहीं आने दिया जाएगा
  • सुरक्षा के नाम पर परिवार के सदस्यों के कपड़े बदलवाए गए
  • पत्नी की बिंदी, चूड़ी और मंगलसूत्र उतरवाए गए मां को बिना मंगलसूत्र में देखकर कुलभूषण जाधव को संदेह हुआ और उसने मां से सबसे पहले पूछा बाबा कैसे हैं
  • दोनों सुहागिनों को विधवा के भेष में बेटे के सामने पेश किया
  • जाधव की मां का मंगलसूत्र और बिंदी जबरन हटाया गया, उनकी मां ने ऐसा ना करने की मिन्नतें की थीं
  • जाधव की मां मराठी में बात करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई, मीटिंग में बैठे अधिकारियों ने लगातार रोका.
  • मुलाकात से पहले जूते उतरवाए गए और चप्पल के साथ भेजा गया
  • जब मराठी में बात कर रही थीं तो उनका इंटरकॉम बंद कर दिया गया
  • भारत के अधिकारी को बिना बताए पीछे के दरवाजे से जाधव की मां और पत्नी को ले जाया गया
  • जाधव की मां ने सुबह मुझसे फोन पर बताया कि मेरा भी मंगलसूत्र निकलावाया गया, जब मैंने उनसे कहा कि इसे मैंने कभी नहीं निकाला तो सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि ये मेरी ड्यूटी है. जाधव की मा ने बताया कि जब जाधव ने मुझे बिना सिंदूर और बिना मंगलसूत्र के देखा तो पहला सवाल यही पूछा कि बाबा कैसे हैं.
  • पाकिस्तान ने जूते उतरवाए, अब सरकार को संदेह है कि पाकिस्तान षड़यंत्र कर सकता है
  • जूतों के बहाने पाकिस्तान शरारत करने की कोशिश कर रहा है, दो-दो फ्लाइट में किसी को चिप नहीं दिखी लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा क्यों किया, उसके इरादे साफ हैं.
  • जाधव के बोलचाल से पता चल रहा था कि वो पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं
  • पाकिस्तान ने जाधव के परिवार वालों के साथ मानवाधिकार का उल्लंघन किया
  • उम्मीद है कि संसद पाकिस्तान के अत्यंत अशिष्ट व्यवहार की निंदा करेगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पक्ष-विपक्ष ने एक सुर में की पाकिस्तान की निंदा

सुषमा स्वराज के बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में पाकिस्तान की कड़ी निंदा की है और स्वराज के बयान को बिलकुल सही बताया है.राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पाकिस्तान के फर्जी आरोपों की जितनी निंदा की जाए उतना कम. पाकिस्तान ने भारत की सभी माताओं और बहनों के दिल को दुखाया है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि पाकिस्तान ने जो व्यवहार किया है वो सभ्य समाज में अकल्पनीय है. दोनों सदनों को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त प्रस्ताव पास करना चाहिए

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से इस मामले में सरकार के साथ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Dec 2017,11:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT