advertisement
सुषमा स्वराज ने अपने निधन के एक घंटे पहले ही दिग्गज वकील हरीश साल्वे को कुलदीप जाधव केस में भारत का पक्ष रखने के लिए एक रुपये की फीस आकर ले जाने को कहा था. साल्वे ने कुलदीप जाधव का केस इंटरनेशनल कोर्ट में एक रुपये की फीस लेकर लड़ा था.
हरीश साल्वे ने एक न्यूज चैनल से कहा कि निधन से एक घंटे पहले सुषमा स्वराज से उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने उन्हें अपनी एक रुपये की फीस देने के लिए बुलाया था.
साल्वे ने कहा
पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना से रिटायर्ड कुलदीप जाधव को जासूसी के आरोप में ईरान से अगवा कर लिया था. उन्हें पाकिस्तान में जेल में रखा गया था और काउंसलर एक्सेस नहीं दिया गया. पाकिस्तान की अदालत ने उन्हें तोड़फोड़ और जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने इस मामले को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में उठाया था, जहां भारत को जीत मिली थी.
इसके बाद आईसीजे ने पाकिस्तान को जाधव की फांसी की सजा पर रोक बरकरार रखने और उन्हें राजनयिक पहुंच देने का निर्देश दिया था. भारत ने पाकिस्तान से आईसीजे के आदेश पर तत्काल कार्रवाई करने और जाधव को काउंसलर एक्सेस देने के लिए कहा था. इसके बाद आईसीजे के आदेश के मुताबिक पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी कानून के तहत राजनयिक पहुंच देने के लिए राजी हो गया. इस जीत पर सुषमा स्वराज ने खुशी जाहिर की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)