advertisement
इराक के मोसुल से लापता हुए 39 भारतीयों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को संसद में बयान दिया. उन्होंने कहा, “इराक के मोसुल से अगवा हुए 39 लोग के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन लोगों के न मारे जाने की खबर है और न ही जिंदा होने की’’.
सुषमा स्वराज ने संसद में चल रहे हंगामे के बीच कहा कि वो इस मुद्दे पर शांति से बात करना चाहती हैं, क्योंकि पूरा देश इस बात को जानना चाहता है.
साल 2014 में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इराक के मोसुल पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद से 39 भारतीय लापता हैं. इनमें से ज्यादातर पंजाब के रहने वाले थे. यह मामला नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के 20 दिन बाद हुआ था.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)