advertisement
ट्विटर पर जैसे ही सर्बिया में रहने वाले एक भारतीय ने मदद की गुहार लगाई, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फौरन मदद का भरोसा दिया और कार्रवाई की. लेकिन उस वक्त उन्हें नहीं मालूम था कि वो जिसकी मदद कर रही हैं उसने अपहरण का नाटक रचा था.
दरअसल, विदेशों में फंसे भारतीयों को फौरन मदद पहुंचाने के लिए सुषमा स्वराज हमेशा तत्पर रहती हैं.
ट्वीट के साथ वीडियो भी था, इसमें बिना कमीज पहने एक शख्स दिख रहा था जिसके हाथ बंधे हुए थे और एक कोड़े से उसकी पिटाई की जा रही थी.
वीडियो देखते ही सुषमा स्वराज ने एक्शन लिया और ट्वीट करते हुए लिखा कि विजय महाजन मिल गए हैं और सर्बियाई अधिकारियों की सुरक्षित पनाह में हैं.
लेकिन इसके बाद जो ट्वीट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किए उससे नई कहानी सामने आई.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा राजीव आपके भाई ने अपने अपहरण का ढोंग खुद रचा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)