Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RBI को मिला नया डिप्टी गवर्नर, जानिए कौन हैं स्वामीनाथन जानकीरमन ?

RBI को मिला नया डिप्टी गवर्नर, जानिए कौन हैं स्वामीनाथन जानकीरमन ?

Janakiraman SBI के प्रबंध निदेशक, महेश कुमार जैन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 22 जून को समाप्त हो रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>RBI को मिला नया डिप्टी गवर्नर, जानिए कौन हैं स्वामीनाथन जानकीरमन ? </p></div>
i

RBI को मिला नया डिप्टी गवर्नर, जानिए कौन हैं स्वामीनाथन जानकीरमन ?

(Linkedin/altered by quint)

advertisement

केंद्र सरकार ने 20 जून को स्वामीनाथन जानकीरमन (Swaminathan Janakiraman) को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है. उन्हें यह पद ज्वाइन करने की तारीख से अगले तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. जानकीरमन, वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंध निदेशक, महेश कुमार जैन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 22 जून को समाप्त हो रहा है.

कौन है स्वामीनाथन जानकीरमन ?

लिंक्डइन पर स्वामीनाथन जानकीरमन के प्रोफाइल अपडेट के मुताबिक, वह खुदरा और कॉर्पोरेट बैंकिंग, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, व्यापार वित्त, संवाददाता बैंकिंग और FI उत्पादों, डिजिटल बैंकिंग और लेनदेन बैंकिंग उत्पादों में डोमेन विशेषज्ञता वाले बैंकर हैं. उनके पास वर्तमान में SBI की कॉर्पोरेट बैंकिंग और सहायक कंपनियों का जिम्मा है. वह बैंक के जोखिम प्रबंधन, विनियामक अनुपालन और स्ट्रेस्ड असेस्ट्स वर्टीकल की देखरेख कर रहे थे.

जानकीरमन ने बजट और प्रदर्शन की निगरानी, पूंजी योजना और निवेशक संबंधों की देखरेख करने वाले एसबीआई के लिए वित्त कार्य संभाला था. वह डिजिटल बैंकिंग वर्टिकल के प्रमुख के रूप में एसबीआई की डिजिटल परिवर्तन यात्रा का हिस्सा रहे हैं.

जानकीरमन कहां-कहां किया काम?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक के रूप में उन्होंने कॉर्पोरेट बैंकिंग और सहायक वर्टिकल की देखरेख करने का काम किया. जानकीरमन ने यस बैंक, जियो पेमेंट्स बैंक और एनपीसीआई के साथ-साथ बैंक ऑफ भूटान, एक एसबीआई जेवी के बोर्डों पर एसबीआई के नामित निदेशक के रूप में कार्य किया है.

सहायक कंपनियों के प्रमुख के रूप में भी इन्होंने वर्तमान में बैंक के नामांकित निदेशक म्यूचुअल फंड, बीमा, निवेश बैंकिंग, ब्रोकिंग, पेंशन फंड, प्राइवेट इक्विटी आदि के क्षेत्र में बैंक की कई गैर-बैंकिंग सहायक कंपनियों के लिए काम किया है.

महेश कुमार जैन को तीन साल के लिए जून 2018 में डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें जून 2021 में दो साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया.

(इनपुट्स - आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT