Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Swara Bhasker: निल बट्टे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा.. इन 5 फिल्मों में काम बोला

Swara Bhasker: निल बट्टे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा.. इन 5 फिल्मों में काम बोला

Swara Bhasker Birthday: साल 2009 में स्वरा भास्कर 'माधोलाल कीप वाकिंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Swara Bhasker</p></div>
i

Swara Bhasker

(फोटोःइंस्टाग्राम)

advertisement

'चिल्लर पार्टी', 'तनु वेड्स मनु', 'रांझणा', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'प्रेम रतन धन पायो', जैसी फिल्मों में अभिनय कर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वालीं स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Birthday 2023) 9 अप्रैल, 2023 को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. साल 2009 में स्वरा 'माधोलाल कीप वाकिंग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है. आइये इस खास मौके पर जानते हैं स्वरा भास्कर की उन फिल्मों के बारें में जिसमें वो लीड रोल में नजर आईं.

जहां चार यार (Jahaan Chaar Yaar): साल 2022 में रिलीज हुई स्वरा भास्कर की फिल्म ‘जहां चार यार’ चार शादीशुदा महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जिनका जीवन सिर्फ अपने पति और परिवार के ही इर्द-गिर्द घूमने में निकल जाता है. इस फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा नजर आईं थी. इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट कमल पांडेय ने किया है. जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद बच्चन हैं.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

अनारकली ऑफ आरा (Anaarkali of Aarah):
2017 में रिलीज हुई स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में एक गंभीर मुद्दे को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया था. इस फिल्म में स्वरा ने ओर्केस्ट्रा में डांसर अनारकली की भूमिका निभाई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई, लेकिन इस फिल्म में स्वरा ने एक्टिंग का दमखम दिखाया था. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अविनाश दास ने किया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मछली जल की रानी है (Machhli Jal Ki Rani Hai): साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘मछली जल की रानी है’ में स्वरा भास्कर की लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं थी. बता दें कि ये एक हॉरर फिल्म थी. फिल्म का निर्देशन देबलॉय डे ने किया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी, लेकिन स्वरा के अभिनय को काफी सराहा गया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

निल बट्टे सन्नाटा (Nil Battey Sannata): साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ जिंदगी की हकीकत से रू-ब-रू कराती है, जिसमें ये दिखाया गया था कि जिंदगी में कभी भी सपनों को मरने न दें. इस फिल्म में स्वरा भास्कर ने एक कामकाजी गरीब मां की भूमिका निभाई थी, जो अपनी बेटी को पढ़ाना चाहती है. इस फिल्म में स्वरा भास्कर ने कमाल की एक्टिंग की थी.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding): साल 2018 में आई फिल्म Veere Di Wedding में स्वरा भास्कर एक निडर और बेबाक लड़की के रोल में नजर आईं. फिल्म में स्वरा के अलावा सोनम कपूर, करीना कपूर और शिखा तलसानिया भी अहम किरदार में नजर आईं.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT