Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आगराः स्विस कपल के साथ मारपीट करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे- योगी

आगराः स्विस कपल के साथ मारपीट करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे- योगी

सुषमा स्वराज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी हॉस्पिटल जाकर स्विस नागरिकों से मिलेंगे

द क्विंट
भारत
Updated:
सीएम योगी आदित्यनाथ
i
सीएम योगी आदित्यनाथ
(फोटोः Twitter)

advertisement

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैंड से आये दो पर्यटकों के साथ हुई मारपीट के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि आगरा में सालों से चली आ रही लपका प्रथा का अंत होगा. पर्यटकों के साथ सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल के साथ मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रविवार को फतेहपुर सीकरी में कुछ लोगों ने पत्थर और डंडों से स्विट्जरलैंड के क्वेंटिन जेरेमी क्लेर्क और उनकी दोस्त मैरी द्रोज पर हमला कर दिया था. इस घटना का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नाराजगी जताई थी और राज्य सरकार से इस पर जवाब मांगा था.

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी हॉस्पिटल जाकर स्विस नागरिकों से मिलेंगे. उधर, इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हालत में है सुधार

अपोलो अस्पताल में भर्ती कपल का इलाज कर रहे न्यूरोसर्जन डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि क्लेर्क को आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में भेज दिया गया है. फिलहाल उन्हें सुनने में दिक्कत आ रही है. डॉक्टर ने कहा कि द्रोज की बांह की हड्डी टूट गयी है, लेकिन इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

वहीं केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री के. जे. अल्फोंस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को एक खत लिखकर इस घटना पर चिंता जताई है.

मैं इस बात से बहुत चिंतित हूं कि स्विटजरलैंड के दो नागरिकों पर कल फतेहपुर सीकरी में हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया. आप इस बात को सही मानेंगे कि इस प्रकार की घटनाओं से हमारी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और ये भारत को पर्यटन स्थल बनाने के हमारे प्रयासों के लिए घातक है.
के. जे. अल्फोंस, केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री

क्या है पूरा मामला?

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विट्जरलैंड से भारत घूमने के लिए जेरेमी क्‍लार्क अपनी गर्लफ्रेंड मैरी ड्रोज के साथ 30 सितंबर को भारत आए थे. फिर वो फतेहपुर सीकरी रेलवे स्‍टेशन के नजदीक घूम रहे थे. तब ही कुछ लोगों ने उनका पीछा शुरू कर दिया.

क्‍लार्क के मुताबिक

शुरू में लोगों ने कुछ कहा, जो हमारी समझ में नहीं आया और फिर उन्‍होंने हमें रुकने को कहा ताकि वे मैरी के साथ सेल्‍फी ले सकें. लेकिन जब हमने विरोध किया तो वो हमें मारने लगे. वहां मौजूद लोगों ने बचाया भी नहीं.

रिपोर्ट के मुताबिक घायल होने के बाद दोनों सड़क पर पड़े रहे और आसपास खड़े लोग इनकी वीडियो बना रहे थे. इस हमले में क्लार्क के सर और हाथ में चोट आई है. और उसकी साथी ड्रोज भी घायल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Oct 2017,12:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT