advertisement
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम के बाद मुसाफिरों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग सिस्टम खराब होने की वजह हजारों लोगों का सामान विमान में लोड नहीं हो पा रहा है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बैगेज हैंडलिंग सिस्टम फेल होने की वजह से हजारों बैग इधर-उधर हो गए हैं. यात्रियों को अपना सामान ढूंढने में भी बहुत दिक्कत हो रही है.
डायल स्पॉक्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर लोगों के सामान में कुछ खतरनाक चीजें (जैसे- पावर बैंक, लाइटर) मिली थीं. ऐसी चीजें लोगों के सामान में सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा मिल रही थीं. इस वजह से बैगेज हैंडलिंग सिस्टम प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला ने एयर इंडिया के कर्मचारी को मारा थप्पड़
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)