Home News India T20 World Cup: PAK फाइनल में पहुंचा, बाबर और रिजवान जीत के हीरो- मैच की तस्वीरें
T20 World Cup: PAK फाइनल में पहुंचा, बाबर और रिजवान जीत के हीरो- मैच की तस्वीरें
सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
20 WC के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
PCB
✕
advertisement
पाकिस्तान टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. जहां एक तरफ पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर था और गिरत-पड़ते सेमीफाइनल में पहुंचा. आज उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकार फाइनल में अपनी दाबेदारी ठोक दी है.
पाकितान की जीत में कप्तान बाबर आजम का अहम योगदान रहा, उन्होंने 42 गेंदों में 52 रन की पारी खेली.
पीटीआई
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेविन कॉन्वे अपने बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके. 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए.
पीटीआई
सिडनी में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे के रन आउट होने पर पाकिस्तान के हारिस रउफ ने प्रतिक्रिया व्यक्त की
पीटीआई
सेमीफाइनल में अपनी टीम के लिए कप्तान केन विलियम्स ने 42 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. हांलाकि, टीम जीत नहीं सकी.
@BLACKCAPS
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने आफरीदी ने शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम को झटके देकर टीम को प्रेशर में लाए, और मुकाबले में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.
पीसीबी
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शादाब खान को कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉनवे को रन आउट जरूर किया
पीसीबी
पाकिस्तान की जीत में बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अहम भूमिका रही. दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की
पीसीबी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज विकेट लेने के बाद खुशी मनाते हुए.