ताजमहल पर तूफान का कहर, हवा से गिरी मीनार

आंधी से ताज महल में भारी नुकसान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ताज महल में भारी बारिश और हवा से मिनारें गिरी
i
ताज महल में भारी बारिश और हवा से मिनारें गिरी
ANI

advertisement

उत्तर प्रदेश में 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाले तूफान से ताज महल भी अछूता नहीं रहा.बुधवार को हुई भारी बारिश और हवा से ताजमहल में कई पिलर टूट कर गिरे और काफी नुकसान हुआ.

ताज महल के एंट्री गेट पर स्थित 12 फीट की मीनार जिसे ‘दरवाजा-ए-रौजा’ के नाम से जाना जाता था, तेज बारिश और हवा के कारण टूट कर गिर गई. दक्षिणी गेट के पर लगा आठ फीट ऊंचा पिलर भी टूट गया. सरहिदी बेगम (सहेली बुर्ज) के मकबरे की छत का गुलदस्ता नीचे आ गया. परिसर में कई पेड़ टूटने से भी काफी नुकसान पहुंचा.

ANI
ANI
ANI

ताज महल की देखरेख का जिम्मा ASI के पास है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है. सुन्नी वक्फ बोर्ड का कहना है कि ताजमहल पर उनका हक है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. साथ ही ASI का ये भी कहना है कि ताज महल में आने वाले सैलानियों का भार भी कम करने की जरूरत है. जिसके चलते आने-जाने के वक्त को भी कम किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में तूफान से बर्बादी

उत्तर प्रदेश में आए तूफान से काफी नुकसान हो चुका है. मथुरा के कई जिलों में आंधी के कारण किसानों की फसलें की बर्बाद हुई हैं. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक कल रात की आंधी में तीन बच्चों की भी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-

ताजमहल का दीदार और भी आसान हुआ, जानिए कैसे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Apr 2018,02:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT