Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ताजमहल पर जयपुर रॉयल फैमिली का दावा, दीया कुमारी ने कहा- हमारे पास पूरे दस्तावेज

ताजमहल पर जयपुर रॉयल फैमिली का दावा, दीया कुमारी ने कहा- हमारे पास पूरे दस्तावेज

BJP सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जहां आज ताजमहल है पहले वहां हमारा महल था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ताजमहल पर जयपुर&nbsp; के पूर्व राजपिरवार&nbsp; का दावा</p></div>
i

ताजमहल पर जयपुर  के पूर्व राजपिरवार  का दावा

फोटोः क्विंट

advertisement

आगरा के ताजमहल (Taj Mahal) को लेकर जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने बड़ा दावा किया है. पूर्व राजघराने की सदस्य और राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ताजमहल हमारी प्रॉपर्टी थी. उन्होंने कहा कि ताजमहल की जमीन हमारे पुरखों की थी. हमारे पोथीखाने में जमीन से जुड़े दस्तावेज रखे हैं.

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ताजमहल की जमीन हमारी थी, लेकिन राज मुगलों का था, इसलिए उन्होंने जमीन ले ली और उस पर ताजमहल बनवा लिया. उन्होंने कहा कि हो सकता है, तब उन्हें वह जमीन पसंद आई हो. सांसद ने इसी के साथ ताजमहल के बंद हिस्से को खोलने की भी मांग की है.

पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी ने कहा कि ताजमहल को लेकर हमारे दावे की याचिका पर अभी हम विचार कर रहे हैं.

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि इस जमीन पर पहले पैलेस हुआ करता था, लेकिन शाहजहां को यह जमीन अच्छी लगी तो इसे महाराजा से अवाप्त कर ली.

दीया कुमारी ने कहा कि उस समय न तो कोई कानून था और न कोर्ट, जो अवाप्ति के खिलाफ अपील की जा सके. ऐसे भी वर्तमान में अगर कोई जमीन सरकार आवाप्त करती है, तो उसके बदले जमीन या मुआवजा देती है. मैंने सुना है कि उसके बदले उन्होंने कुछ मुआवजा दिया है. लेकिन, ऐसा कोई कानून नहीं था कि उसके खिलाफ अपील कर सकें या उसका विरोध भी कर सकें.

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में ताजमहल के बंद कमरों को खोलने के लिए लगाई गई याचिका में अगर कोर्ट इन कमरों को खोलने की इजाजत देता है, तो काफी कुछ सच सामने आएगा.

बता दें, आगरा के ताजमहल में वर्षों से बंद पड़े कमरों का राज खोले जाने की मांग पर हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 May 2022,06:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT