advertisement
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हरियाणा के गुरुग्राम में मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दिया है. यह पेशी मजिस्ट्रेट रेसिडेंस पर की गई है. बता दें कल दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) से उस वक्त बग्गा को छुड़ाया था, जब वे उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर पंजाब ले जा रहे थे.
बग्गा अक्सर अपने विवादित ट्वीटों के लिए चर्चा में रहते हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता सन्नी अहलूवालिया की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने बग्गा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने, आपसी दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया था.
इसी मामले में पंजाब पुलिस बग्गा की गिरफ्तारी करने के लिए दिल्ली पहुंची थी. पुलिस का कहना था कि बग्गा ने 5 समन भेजे जाने के बावजूद भी जवाब नहीं दिया.
जब दिल्ली पुलिस बग्गा को गिरफ्तार कर पंजाब ले जा रही थी, तभी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीजेपी शासित हरियाणा की पुलिस ने पंजाब पुलिस की टीम को रोक लिया. रोके जाने की वजह यह बताई गई कि पंजाब पुलिस की टीम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था. यह मामला बग्गा के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया था.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की एक टीम हरियाणा के थानेसर थाने पहुंची, जहां तजिंदर सिंह बग्गा और पंजाब की टीम को ले जाया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को अपनी कस्टडी में लेकर वापस दिल्ली आ गई.
पढ़ें ये भी: Tajinder Bagga की गिरफ्तारी में पुलिस vs पुलिस हाई वोल्टेज ड्रामा,क्या-क्या हुआ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)