जयललिता की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर MGR समाधि के पास होगा. बताया जा रहा है कि उनका दाह संस्कार नहीं होगा, बल्कि उनके शरीर को दफनाया जाएगा.
राजाजी हॉल में जमा है समर्थकों की भारी भीड़
(फोटोः @AIADMKOfficial)
(फोटोः @AIADMKOfficial)
(फोटोः @AIADMKOfficial)
राजाजी हॉल में जमा समर्थकों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
राजाजी हॉल पहुंचकर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
शोक में डूबा तमिलनाडु, जनप्रिय नेता को खोने का मातम मना रही है जनता
धर्मेंद्र ने कहा- जयललिता के साथ काम करना मेरा सौभाग्य था
(फोटोः ANI)
मैं हैरान हूं. इज्जत फिल्म में जयललिता मेरी को-स्टार थीं. जब मैंने सुना कि उनकी तबियत ठीक नहीं है तो मैंने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. जयललिता के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
<b>धर्मेंद्र, एक्टर</b>
रजनीकांत ने राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को दी श्रद्धांजलि
(फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीच रास्ते से लौटा राष्ट्रपति को चेन्नई ले जा रहा विमान
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को चेन्नई ले जा रहा वायुसेना का विमान तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली वापस लौट आया है. मुखर्जी जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चेन्नई जा रहे थे.
जयललिता एक योद्धा थीं, वह आखिरी दम तक लड़ींः राष्ट्रपति
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जयललिता के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि जयललिता एक योद्धा थीं, वह आखिरी दम तक बीमारी से लड़ीं. मुखर्जी ने कहा कि जयललिता का जाना सिर्फ तमिलनाडु के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
मरीना बीच पर हो रही है अंतिम संस्कार की तैयारी
चेन्नई के मरीना बीच पर बने एमजीआर मेमोरियल के पास जयललिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. राजाजी हॉल के अलावा भारी संख्या में समर्थक मरीना बीच पर भी जमा हो रहे हैं. जयललिता का अंतिम संस्कार उनके राजनीतिक गुरु रहे एमजीआर के मेमोरियल के पास ही किया जाएगा.
जयललिता बेहतरीन नेता थीं. तमिलनाडु में उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों का जीवन आसान बनाया. इसीलिए लोग उन्हें प्यार से अम्मा बुलाते थे.
<b> शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश</b>
जयललिता का जाना देश के लिए और तमिलनाडु की राजनीति के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उम्मीद है अम्मा की पार्टी उनके बताए रास्ते पर ही चलेगी.
<b> नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री</b>
तमिलनाडु के लिए जयललिता का जाना बहुत बड़ा नुकसान है. उन्होंने गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की, जो कि उनकी याद में आगे भी जारी रहेंगी.
<b> मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता </b>
उनका निधन तमिलनाडु के लोगों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. मैं उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चेन्नई जा रहा हूं.
<b> सिद्धारमैया, सीएम, कर्नाटक </b>
देश को नुकसान पहुंचा है, ऐसे समय में जब देश तानाशाही की तरफ जा रहा है, ऐसे नेता की जरूरत थी.
<b> लालू प्रसाद यादव, आरजेडी</b> <b>अध्यक्ष</b>
यह सिर्फ तमिलनाडु की राजनीति के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक झटका है. पूरा बिहार आज शोक में डूबा है.
<b> नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार</b>
जयललिता बेहतरीन नेता थीं. भारतीय राजनीति में वह एक आइकॉन के तौर पर उभरीं. मैं शोक प्रकट करता हूं.
<b> राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री </b>
‘कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका नहीं’
जयललिता के निधन की खबर पाकर अपोलो अस्पताल के बाहर जमा समर्थक बेकाबू हो गए थे. लिहाजा, समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. अम्मा के निधन से पूरे तमिलनाडु में तनाव का माहौल है. ऐसे में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के सवाल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि हालात काबू में हैं और कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोई आशंका नहीं है.
तमिलनाडु में कानून व्यवस्था को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए गृह मंत्री ने पहले ही सुरक्षाबलों को भेज दिया है.
<b> हंसराज अहीर, गृह राज्य मंत्री </b>
राष्ट्रपति भवन पर झुकाया गया राष्ट्रीय ध्वज
तमिलनाडु की नेता जयललिता के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिया गया है. इसके अलावा संसद भवन पर भी राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिया गया है.
जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी चेन्नई के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अंतिम संस्कार में शामिल होने चेन्नई जाएंगे. अम्मा का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे मरीना बीच पर होगा.
जयललिता का अंतिम संस्कार आज, समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल
तमिलनाडु में पसरा मातम, दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा
जयललिता के निधन की खबर फैलते ही पूरे तमिलनाडु में मातम छा गया है. पूरे राज्य के अधिकांश जिलों में दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.
जयललिता के निधन पर मोदी सरकार ने देशभर में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इसके अलावा उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल और बिहार सरकार ने भी एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
मरीना बीच पर होगा जयललिता का अंतिम संस्कार
तमिलनाडु की क्रांतिकारी नेता जे जयललिता का अंतिम संस्कार चेन्नई के मरीना बीच पर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा.
जयललिता के अंतिम संस्कार में केन्द्र सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे वेंकैया नायडू
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू चेन्नई के राजाजी हॉल में मौजूद हैं. यहीं तमिलनाडु की दिग्गज नेता जयललिता का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. समर्थकों के अलावा राजनीतिक हस्तियां भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहीं हैं. जयललिता के अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व वैंकेया नायडू करेंगे.
समर्थकों का हुजूम अपनी पसंदीदा नेता और सीएम जयललिता के अंतिम दर्शन के राजाजी हॉल के बाहर जमा हैं. जयललिता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है.
समर्थकों के अलावा राजनीतिक हस्तियां भी श्रद्धांजलि देने के लिए राजाजी हॉल पहुंच रहीं हैं. तमिलनाडु के नवनिर्वाचित सीएम पन्नीरसेल्वम भी मौके पर मौजूद हैं.