advertisement
AIADMK ने 5 अप्रैल को चुनाव आयोग से पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव रद्द करने की मांग की. पार्टी ने आरोप लगाया है कि DMK ने इन सीटों पर वोटरों को कैश बांटा है. मीडिया से बातचीत करते हुए फिशरीज मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि कोलाथुर, चेपुक, कटपड़ी, तिरुवन्नामलई और त्रिची (पश्चिम) सीटों पर चुनाव रद्द होना चाहिए.
चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर मीडिया से बात करते हुए जयकुमार ने आरोप लगे, "DMK लोकतंत्र की हत्या करने में एक्सपर्ट है. पार्टी को लोकतंत्र से ज्यादा पैसे पर भरोसा है. तिरुमंगलम फॉर्मूला आने से पहले तमिलनाडु में वोट के लिए पैसे देने की संस्कृति नहीं थी. लेकिन पहली बार, उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की, पैसे दिए और तिरुमंगलम में वोट खरीदे. पार्टी हर चुनाव में यही फॉर्मूला अपना रही है."
जयकुमार ने आरोप लगाया कि DMK पैसे बांटने के लिए 'साइंटिफिक तरीकों' का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा, "इन पांच सीटों पर DMK वोटरों का नंबर मिलने पर उन्हें गूगल पे से पैसे दे रही है."
तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 2 मई हो होगी.
(इनपुट - The News Minute)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)