Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AIADMK की 5 सीटों पर चुनाव रद्द करने की मांग, DMK पर लगाए आरोप

AIADMK की 5 सीटों पर चुनाव रद्द करने की मांग, DMK पर लगाए आरोप

तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

AIADMK ने 5 अप्रैल को चुनाव आयोग से पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव रद्द करने की मांग की. पार्टी ने आरोप लगाया है कि DMK ने इन सीटों पर वोटरों को कैश बांटा है. मीडिया से बातचीत करते हुए फिशरीज मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि कोलाथुर, चेपुक, कटपड़ी, तिरुवन्नामलई और त्रिची (पश्चिम) सीटों पर चुनाव रद्द होना चाहिए.

ये सभी सीट हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों की हैं. कोलाथुर से DMK प्रमुख एमके स्टालिन लड़ रहे हैं और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन चेपुक से मैदान में हैं. पार्टी के महासचिव दुरई मुरुगन कटपड़ी से उम्मीद हैं तो प्रधान सचिव केएन नेहरू त्रिची (पश्चिम) से चुनाव लड़ रहे हैं. वरिष्ठ DMK नेता इवी वेलु तिरुवन्नामलई से चुनावी मैदान में हैं.  

चुनाव आयोग के ऑफिस के बाहर मीडिया से बात करते हुए जयकुमार ने आरोप लगे, "DMK लोकतंत्र की हत्या करने में एक्सपर्ट है. पार्टी को लोकतंत्र से ज्यादा पैसे पर भरोसा है. तिरुमंगलम फॉर्मूला आने से पहले तमिलनाडु में वोट के लिए पैसे देने की संस्कृति नहीं थी. लेकिन पहली बार, उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की, पैसे दिए और तिरुमंगलम में वोट खरीदे. पार्टी हर चुनाव में यही फॉर्मूला अपना रही है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“इस विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर और पैसे के इस्तेमाल से जीतने की कोशिश हो रही है. कई सीटों पर बहुत सारा पैसा चल रहा है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष होकर कार्रवाई करनी चाहिए.” 
डी जयकुमार, फिशरीज मंत्री

जयकुमार ने आरोप लगाया कि DMK पैसे बांटने के लिए 'साइंटिफिक तरीकों' का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा, "इन पांच सीटों पर DMK वोटरों का नंबर मिलने पर उन्हें गूगल पे से पैसे दे रही है."

तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 2 मई हो होगी.

(इनपुट - The News Minute)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT