Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तमिलनाडु: गिरफ्तारी के बाद रो पड़े बिजली मंत्री, ICU में भर्ती- आरोप क्या हैं?

तमिलनाडु: गिरफ्तारी के बाद रो पड़े बिजली मंत्री, ICU में भर्ती- आरोप क्या हैं?

ED ने नौकरी के बदले मामले में करीब 18 घंटे तक छापेमारी और पूछताछ के बाद V Senthil Balaji को गिरफ्तार कर लिया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>तमिलनाडु: गिरफ्तारी के बाद रो पड़े सेंथिल बालाजी</p></div>
i

तमिलनाडु: गिरफ्तारी के बाद रो पड़े सेंथिल बालाजी

(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)

advertisement

तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) को नौकरी मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार, 14 जून की रात गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी से पहले ED ने करीब 18 घंटे तक छापेमारी और पूछताछ की.

गिरफ्तारी के बाद सेंथिल फूट-फूटकर रोते दिखाई दिए और उनकी तबियत भी बिगड़ गई. फिलहाल वे ICU में भर्ती हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें बाईपास सर्जरी की सलाह दी है. कांग्रेस ने उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है, तो अरविंद केजरीवाल ने भी उनको अपना समर्थन दिया है.

बालाजी के पास फिलहाल बिजली के अलावा उत्पाद शुल्क और निषेध विभाग हैं. उन्हें पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. 13 जून को चेन्नई और करूर में एक दर्जन स्थानों पर ED ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया. यहां तक कि राज्य सचिवालय में भी मंत्री के कमरे में तलाशी ली गई. इसके अलावा उनके अपने घर और चेन्नई में भाई अशोक के घर भी ED ने छापा मारा.

गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी बालाजी की तबियत

13 जून की रात ही बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद, उनके सीने में तकलीफ की शिकायत होने लगी, और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए लगभग रात करीब 2.30 बजे चेन्नई के सरकारी मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया.

DMK सरकार में युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उधयनिधि स्टालिन, स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन और लोक कल्याण विभाग (PWD) मंत्री ई वी वेलू, कानून मंत्री एस रघुपति सहित कई लोग उनसे मिलने अस्पताल पहुंचने लगे, लेकिन कथित तौर पर उन्हें गिरफ्तार लोगों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई.

मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने बयान में कहा कि राज्य मंत्री सेंथिल बालाजी की आज कोरोनरी एंजियोग्राम हुई और जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी की सलाह दी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंत्री उदयनिधि ने कहा कि बालाजी की गिरफ्तारी में नियमों के उल्लंघन के खिलाफ डीएमके कानूनी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा मंत्री शेखर बाबू ने कहा कि बालाजी बेहोश थे, उनके कानों के पास सूजन दिख रही थी और ईसीजी सामान्य नहीं था. उन्होंने कहा कि बालाजी आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

बालाजी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने बयान जारी कर गिरफ्तारी की निंदा की है. कांग्रस के बयान में कहा गया कि ये मोदी सरकार की तरफ से विपक्ष के राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में हममें से कोई भी इस तरह की बेशर्म चालों से भयभीत नहीं होगा.

कांग्रेस ने गिरफ्तारी की निंदा की

स्क्रीनग्रैब

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने भी छापेमारी पर कहा कि,

"विपक्ष को परेशान करने और डराने के लिए बीजेपी की तरफ से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है. तमिलनाडु के बिजली मंत्री थिरु वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ ईडी के छापे की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीतिक बदले की भावना से अंधी बीजेपी हमारे लोकतंत्र को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है."

क्या है नौकरी में रिश्वत का मामला?

यह मामला राज्य के परिवहन विभाग में नौकरी के बदले कैश घोटाले से जुड़ा है, जो कथित तौर पर 2011-16 में AIADMK सरकार में परिवहन मंत्री रहते बालाजी के कार्यकाल के दौरान हुआ था. मामले में चेन्नई पुलिस ने बालाजी और 46 अन्य लोगों के खिलाफ मार्च 2021 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चार्जशीट दायर की थी.

इस मामले में बालाजी पर आरोप है कि उन्होंने ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ मिलकर अपने सहयोगियों की सिफारिश वाले लोगों को नियुक्ति पत्र बांट दिए और इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर रिश्वत ली.

मई में, सुप्रीम कोर्ट ने बालाजी के खिलाफ जांच का रास्ता साफ कर दिया था. 1 सितंबर, 2022 को मद्रास हाईकोर्ट ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) मामले में भेजे गए ईडी समन को खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को रद्द कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT