Home News India अब भी बेहोश है बोरवेल में फंसा सुजीत,देश मांग रहा दुआ- 10 बड़ी बात
अब भी बेहोश है बोरवेल में फंसा सुजीत,देश मांग रहा दुआ- 10 बड़ी बात
सुजीत की सलामती की देशभर में मांगी जा रही दुआ
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
सुजीत की सलामती की देशभर में मांगी जा रही दुआ
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक बोरवेल में गिरे दो साल के मासूम को बचाने की कोशिश सोमवार को चौथे दिन भी जारी है. दो साल का सुजीत विल्सन 25 अक्टूबर की शाम साढ़े पांच बजे खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. सुजीत की सलामती के लिए पूरा देश दुआएं मांग रहा है. पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी से बात कर सुजीत को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर बात की.
25 अक्टूबर से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, 10 बड़ी बातें:
25 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे सुजीत खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंच गया और अचानक बोरवेल में जा गिरा.
600 फीट गहरे बोरवेल में सुजीत पहले 30 फीट पर अटक गया, लेकिन बाद में खिसकते हुए 90 फीट नीचे पर चला गया.
सुजीत को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की छह टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं
शुरुआत में सुजीत तक पहुंचने के लिए बोरवेल के पास गड्ढा खोदने के लिए मशीनों को काम पर लगाया गया, लेकिन इलाका चट्टानी होने के कारण इसे बीच में ही रोक दिया गया.
बाद में रेस्क्यू टीम ने 'बोरवेल रोबोट' का इस्तेमाल किया, लेकिन उसके भी असफल होने के बाद इब बोरवेल के पास एक गड्ढा खोदा जा रहा है.
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को कहा कि सुजीत को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन 4-5 घंटों में फाइनल स्टेज पर पहुंच जाएगा. चट्टानी होने के कारण खुदाई में वक्त लग रहा है.
अब तक 65 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका है. बोरवेल ड्रिलिंग मशीन से ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है, अब बाकी की ड्रिलिंग रिग मशीन से की जाएगी.
सुजीत तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. थर्मल इमेजिंग सिस्टम के जरिए उसपर पल-पल नजर रखी जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, सुजीत बेहोश हो गया है, लेकिन सांस ले रहा है.
राहुल गांधी से लेकर रजनीकांत ने सुजीत की सलामती की दुआ मांगी है. राहुल गांधी ने दिवाली पर ट्वीट में लिखा, 'वो पिछले 72 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित वहां से बाहर निकले और जल्दी से जल्दी अपने परेशान माता-पिता से मिल सके.'
पीएम मोदी ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर तमिलनाडु के सीएम से बात की. पीएम ने लिखा, 'सुजीत सुरक्षित रहे, ये सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है.'