advertisement
तमिलनाडु में दो लोगों की कथित रूप से पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है. 59 वर्षीय पी जयराज और उनके 31 वर्षीय बेटे बेनिक्स की पुलिस हिरासत में मौत हुई है. दोनों लोगों को तमिलनाडु में थूथुकुड़ी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान दुकान खुली रखने की वजह से पूछताछ के लिए पकड़ा था. अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इस मामले की जांच सीबीआई को देने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने बताया कि पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने का फैसला किया गया है.
इससे पहले एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने तमिलनाडु सरकार से कहा था कि वो पुलिस टॉर्चर के मामले को अनदेखा नहीं कर सकती. एमनेस्टी ने अपने बयान में कहा, "2018 के नेशनल क्राइम्स रिकॉर्ड ब्यूरो डेटा के मुताबिक, कस्टडी में मौत के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. लेकिन एक भी पुलिसकर्मी गिरफ्तार नहीं हुआ है. तमिलनाडु सरकार पुलिस अफसरों के टॉर्चर करने वाली गतिविधियों को अनदेखा नहीं कर सकती है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ''पुलिस की बर्बरता एक भयानक अपराध है. यह एक त्रासदी होती है जब हमारे रक्षक अत्याचारियों में बदल जाते हैं. मैं पीड़ितों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं और सरकार से अपील करता हूं कि वह जयराज और बेनिस के लिए न्याय सुनिश्चित करे.''
इसके अलावा डीएमके सहित कई राजनीतिक दलों ने इस मामले में मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)