advertisement
तमिलनाडु की सीएम जयललिता ने बीमारी से ठीक होने के बाद अपना पहला बयान जारी किया है. वे पिछले 22 सितंबर से बीमार चल रही थीं.
जयललिता ने अपने बयान में कहा है कि “आप लोगों की प्रार्थना से मेरा दोबारा जन्म हुआ है.” इसके साथ ही उन्होंने आगामी उपचुनाव में एआईडीएमके को वोट करने की अपील भी की.
जयललिता के अस्पताल में इलाज चलने के दौरान कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. बहुत सारे समर्थकों ने मंदिरों, गिरजाघरों और मस्जिदों में उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की थी.
68 साल की जयललिता को बीते 22 सितंबर को बुखार और शरीर में पानी की कमी होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बाद में कहा कि उन्हें अस्पताल में ज्यादा समय तक रहना होगा क्योंकि वह संक्रमण से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
जयललिता के बीमार होने के बाद कामकाज का जिम्मा वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंपा गया था. दो साल पहले जब वह गिरफ्तार हुई थी तब भी उन्होंने पनीरसेल्वम को ही यह जिम्मा सौंपा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)