advertisement
तमिलनाडु की नई मुख्यमंत्री के रूप में वीके शशिकला के शपथ लेने पर सवाल बना हुआ है. माना जा रहा है कि मंगलवार को वह सीएम के रूप में शपथ ले सकती हैं. लेकिन राज्यपाल सी विद्यासागर राव सोमवार को नई दिल्ली से चेन्नई के बजाय मुंबई रवाना हुए हैं. ऐसे में अनके आज शपथ लेने की संभावना कम नजर आ रही है. राव शशिकला को पद की शपथ दिलाने से पहले कानूनी सलाह ले रहे हैं, लेकिन योजना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई, जिसमें मंगलवार को उनके शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने की मांग की गई है.
याचिका में दलील दी गई है कि एक सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट शशिकला और राज्य की दिवंगत सीएम जयललिता के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में फैसला सुना सकता है. मामले में आरोप तय होने पर अगर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा तो तमिलनाडु की कानून व्यवस्था खराब हो सकती है. कोर्ट में यह याचिका चेन्नई के रहने वाले सेन्थिल कुमार ने दाखिल की है.
कोर्ट ने संकेत दिए थे कि वह 19 साल पुराने आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयललिता और शशिकला को बरी किए जाने के संबंध में फैसला सुना सकता है. इसके कुछ ही घंटों बाद सेन्थिल ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की. इस याचिका पर मंगलवार सुबह सुनवाई हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)