advertisement
तमिलनाडु के त्रिची जिले के जियापुरम में पेरियार की एक मूर्ति को भगवा पेंट से रंग दिया गया. ये घटना जियापुरम के समथुवापुरम में हुई है. निवासियों ने 27 सितंबर की सुबह मूर्ति को भगवा पेंट में रंगा देखा. उन्होंने इस बात की शिकायत तुरंत रामजी नगर पुलिस स्टेशन में की. घटना की जांच शुरू हो गई है.
एक जांच अधिकारी ने कहा, "घटना सुबह करीब 3.30 बजे हुई लेकिन इलाके में कोई CCTV नहीं है. इसका मतलब है कि हम इसके लिए जिम्मेदार लोगों की तुरंत पहचान नहीं कर पाएंगे. हालांकि हमने जांच शुरू कर दी है."
अधिकारी ने बताया कि कुछ समय पहले समथुवापुरम के कुछ लोगों के एक समूह ने विनायकर की एक मूर्ति गांव में रख ली थी, जिसकी वजह से तनाव फैल गया था क्योंकि परिसर में भगवान की तस्वीरें और मूर्तियों की इजाजत नहीं है. अधिकारी का कहना है कि ये मामला कुछ ही समय पहले सुलझा था.
हालांकि, पेरियार की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ होना तमिलनाडु में कोई नई घटना नहीं है. पिछले दो सालों में कई जिलों में दक्षिणपंथी समूहों और शरारती तत्वों ने ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
DMK सांसद कनिमोझी ने घटना की निंदा की है और ट्विटर पर लिखा कि 'भगवा पेंट से पेरियार का अपमान किया गया.' कनिमोझी ने लिखा कि बीजेपी तमिलनाडु के अध्यक्ष एल मुरुगन ने पेरियार के जन्मदिन पर कहा था कि वो ऐसे नेता थे जिन्होंने समाज के लिए काम किया था और बीजेपी को उनका सम्मान करने में कोई दिक्कत नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)