Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तनिष्क के नए ऐड में पटाखे न जलाने की बात, लोगों ने फिर किया विवाद

तनिष्क के नए ऐड में पटाखे न जलाने की बात, लोगों ने फिर किया विवाद

तनिष्क ने दिवाली के मौके पर एक विज्ञापन रिलीज किया था, जो लोगों के निशाने पर आ गया है.

आकांक्षा सिंह
भारत
Published:
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)
i
null
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क एक बार फिर विवादों में है. इस बार भी तनिष्क को एक विज्ञापन के लिए टारगेट किया जा रहा है. तनिष्क के नए दिवाली ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग उसे निशाना बना रहे हैं. और पिछली बार की ही तरह इस बार भी कंपनी ने दबाव में अपने पैर पीछे खींच लिए और विज्ञापन को हटा लिया है. दिवाली को लेकर जारी इस विज्ञापन में पटाखे नहीं चलाने का मैसेज दिया गया था, जो एक बीजेपी नेता समेत अन्य लोगों को पसंद नहीं आया. इसके बाद फिर से ट्विटर पर बायकॉट तनिष्क का हैशटैग ट्रेंड करने लगा.

कंपनी ने फिर वापस लिया ऐड

विज्ञापन पर विवाद होने के बाद तनिष्क ने इसे हटा लिया है. तनिष्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस विज्ञापन को ट्वीट किया था, लेकिन अब प्रोफाइल पर ये विज्ञापन दिखाई नहीं देता.

इस विज्ञापन में एक्टर नीना गुप्ता, निमरत कौर, सयानी गुप्ता और अलाया एफ हैं. सभी एक्टर्स इस विज्ञापन में बताती हैं कि उनकी इस दिवाली से क्या उम्मीदें हैं और वो कैसे दिवाली सेलिब्रिट करेंगी. इसमें एक्टर सयानी गुप्ता कहती हैं कि वो परिवार के साथ दिवाली मनाएंगी और पटाखे नहीं जलाएंगी.

तनिष्क ने अपना पिछला विज्ञापन भी ये कहते हुए हटा लिया था कि उसने ऐसा अपने स्टोर और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है.

लोगों ने विरोध में क्या कहा?

कर्नाटक में बीजेपी विधायक सीटी रवि ने ट्विटर पर लिखा कि कंपनियों को अपना प्रोडक्ट बेचने पर ध्यान देना चाहिए, न कि लोगों को पटाखे नहीं जलाने पर ध्यान देना चाहिए. सीटी रवि ने आगे कहा कि वो दीया जलाएंगे, मिठाई बांटेंगे और ग्रीन पटाखे भी जलाएंगे.

(फोटो: ट्विटर स्क्रीनशॉट)

सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐड को हिंदू सभ्यता के विरुद्ध बता दिया है. यूजर्स एक बार फिर #BoycottTanishq हैशटैग के साथ ट्वीट कर लोगों से इसका बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रदूषण से बेहाल हैं कई शहर

दिवाली पर देश के कई बड़े शहर प्रदूषण की मार झेल रहे होते हैं. इसमें सबसे बुरा हाल दिल्ली का होता है, जहां दिवाली के आसपास हवा सबसे खराब कैटेगरी में चली जाती है. इसी को देखते हुए दिल्ली में समेत कई राज्यों में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, चंडीगढ़, ओडिशा जैसे राज्य और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में पटाखों पर बैन लगाया गया है. हरियाणा की खट्टर सरकार ने भी पटाखों पर बैन लगा दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने दो घंटे के लिए लोगों को पटाखे जलाने की राहत दी है.

9 नवंबर को, NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. एनजीटी चेयरपर्सन आदर्श कुमार गोयल की अगुवाई वाली एक बेंच ने यह भी साफ कर दिया है कि यह प्रतिबंध देश के हर उस शहर और कस्बे पर लागू होगा, जहां नवंबर के महीने (पिछले साल के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक) में एयर क्वालिटी ‘खराब’ या उससे ऊपर की कैटिगरी में दर्ज की गई थी. देश में कोरोना के मामलों और प्रदूषण के डेडली कॉम्बिनेशन से बचने के लिए सरकारें ये कदम उठाया जा रहा है.

हर साल दिवाली के मौके पर कई शहरों का दम घुटता है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में दिल्ली में इस साल प्रदूषण का स्तर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा था. CPCB के डेटा के मुकाबले, दिल्ली में जहां पिछले साल AQI (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) 235 था, तो वहीं इस साल ये बढ़कर 265 हो गया है.

पहले भी निशाने पर रह चुका है तनिष्क

तनिष्क विज्ञापन पिछले कुछ समय से लगातार लोगों के निशाने पर है. तनिष्क के ‘एकतवम’ विज्ञापन पर भी कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया था. इस विज्ञापन को लोगों ने लव जिहाद से जोड़ दिया था.

विज्ञापन में दिखाया गया था कि कैसे दो धर्मों के लोग एक-दूसरे के रस्मों, रीति-रिवाजों का सम्मान कर रहे हैं. इसमें एक सास अपनी बहू के लिए गोद भराई की रस्म करती है. विज्ञापन देखने पर, सास मुस्लिम और बहू हिंदू प्रतीत होती है.

'लव जिहाद' जैसे शब्द सोशल मीडिया पर अक्सर हिंदू-मुस्लिम कपल के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. इस आपत्तिजनक शब्द को लेकर लोग काफी समय से सोशल मीडिया पर आवाज उठाते आए हैं. तनिष्क के विज्ञापन हुए विवाद के बाद भी कई हिंदू-मुस्लिम जोड़ों ने ट्विटर पर अपने प्यार की कहानी बयां की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT