advertisement
हिंदू-मुस्लिम की एकता को दिखाता ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) के विज्ञापन को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. ट्विटर पर आलोचना के बाद कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन को हटा लिया है.
ये ट्रोलिंग दिखाती है कि अलग-अलग धर्मों के दो लोग, जिन्हें संविधान साथ शादी करने का अधिकार देता है, उससे समाज, या यूं कहें, 'ट्विटर के समाज' को आपत्ति है. इस विज्ञापन के सामने आने के बाद, ट्विटर पर यूजर्स ने इसे 'हिंदू विरोधी' से लेकर 'लव जिहाद' तक जोड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)