Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी अब बेरोजगारी पर करेंगे वार, टास्क फोर्स का गठन

PM मोदी अब बेरोजगारी पर करेंगे वार, टास्क फोर्स का गठन

ये टास्क फोर्स नीति आयोग के वाइस चैयरमेन डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में बनाई गई है

द क्विंट
भारत
Published:
पीएम मोदी.  (फोटो: PTI)
i
पीएम मोदी. (फोटो: PTI)
null

advertisement

देश में रोजगार के मौके पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री ने रोजगार से जुड़े आंकड़ों को भरोसेमंद तरीके से और सही समय पर जुटाने के लिए टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है.

ये टास्क फोर्स नीति आयोग के वाइस चैयरमेन डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में बनाई गई है, साथ ही दूसरे कई प्रतिष्ठित लोगों को इस टास्कफोर्स का सदस्य बनाया गया है.

दरअसल, केंद्र सरकार का देश में रोजगार पैदा करने पर जोर है. लेकिन इस वक्त रोजगार से संबंधित भरोसेमंद आंकड़ों की कमी है, जिससे नीति निर्माताओं और स्वतंत्र पर्यवक्षकों को नीतियों का आंकलन करने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है.

रोजगार से संबंधित कुछ आंकड़ों को लेबर ब्यूरो देता है लेकिन उसकी कवरेज बहुत कम है. ये कुछ ही सेक्टर्स के आंकड़े दे पाता है, जिससे नीतियां बनाने में आंकड़ों की कमी से जूझना पड़ता है.

ऐसे में सही समय पर और भरोसेमंद आंकड़ों के लिए प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए थे. अब टास्क फोर्स के जरिए आंकड़ों को सही समय पर जुटाया जाएगा और उस पर अमल किया जाएगा. टास्क फोर्स के सिफारिशों को एक दिए गए समय में ही पूरा करना होगा. पीएम ने निर्देश जारी किए हैं कि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे भरोसेमंद आंकड़ों के जरिए रोजगार के क्षेत्र में ठोस काम हो सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT