Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ताऊ ते का कहर,मुंबई में समुद्र से निकली 14 लाशें,गुजरात में 13 मरे

ताऊ ते का कहर,मुंबई में समुद्र से निकली 14 लाशें,गुजरात में 13 मरे

ताउ ते तूफान धीमा तो पड़ गया है, लेकिन पीछे तबाही के निशान छोड़ गया है,

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई  में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया
i
मुंबई  में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया
(फोटो: पीटीआई

advertisement

ताउ ते तूफान धीमा तो पड़ गया है, लेकिन पीछे तबाही के निशान छोड़ गया है, अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ताऊ ते कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात से होता हुआ निकल गया है, गुजरात में चक्रवाती तूफान के कारण तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ. यहां करीब 13 लोगों की मौत हुई है. वहींं अरब सागर में फंसे बार्ज P305 में भारतीय नेवी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान 14 शव निकाले गए.

भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल बॉम्बे हाई फील्ड्स के पास लापता 89 लोगों की तलाशी में जुटी हुई है. नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल ने बजरे से मंगलवार तक 184 लोगों को सकुशल बचाने में कामयाबी हासिल कर ली है. मंगलवार की देर रात तक, आईएन-आईसीजी की टीमों ने सीकिंग हेलीकॉप्टरों, दो नौसैनिक जहाजों और दो अपतटीय आपूर्ति जहाजों की मदद से डूबे हुए बजरे पीएपीएए-305 से लोगों को बचाया था.

पीएम मोदी खुद गुजरात में तूफान प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर हैं. हांलाकि उनकी इस यात्रा को लेकर सियासत भी जारी है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने PM के गुजरात दौराे पर सवाल उठाते हुए कहा कि तूफान की वजह से कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और दीव में नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के 5 जिलो में बड़ी तबाही हुई. प्रधानमंत्री आज दीव और गुजरात का हवाई सर्वे कर रहें करेंगे. सवाल है कि महाराष्ट्र का हवाई सर्वेक्षण क्यों नहीं किया गया. क्या ये भेदभाव है?:

चक्रवात तौकते के उत्तर-पूर्व दिश की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में बदलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने कहा कि सिस्टम के अवशेष अगले दो दिनों के दौरान पूरे राजस्थान से पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 May 2021,02:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT