Home News India पाक की जीत पर जश्न: कहीं टीचर को नौकरी से निकाला, तो कहीं छात्रों पर केस
पाक की जीत पर जश्न: कहीं टीचर को नौकरी से निकाला, तो कहीं छात्रों पर केस
उदयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा अटारी को नौकरी से निकाल दिया गया है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
उदयपुर के स्कूल की टीचर को पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोप नौकरी से निकाल दिया गया है.
फोटो: क्विंट हिंदी
✕
advertisement
उदयपुर के एक निजी स्कूल की टीचर को भारत-पाकिस्तान (India vs Pak) टी-20 मैच में पाक की जीत पर जश्न मनाने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं दूसरे मामले में आगरा के आरबीएस कॉलेज के 3 छात्रों को पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.
शिक्षिका बोलीं- घर में मजाक चल रहा था
नौकरी से बर्खास्त की गई टीचर नफीसा अटारी ने कहा, ''हम मैच देख रहे थे. हमने घर में ही दो टीमें बांट ली थीं और अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे. इसका ये मतलब नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं.''
किसी ने मुझे मैसेज किया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हो? हंसी-मजाक का मूड चल रहा था तो मैंने हां कह दिया. इसका मतलब कहीं भी ये नहीं है कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट करती हूं. मैं भारतीय हूं और भारत से प्यार करती हूं. मैंने खुद एहसास किया कि ये गलत हो गया है तो मैंने स्टेटस डिलीट कर दिया.
नफीसा अटारी, बर्खास्त की गई टीचर
बताया जा रहा है कि रविवार यानी 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने अपने वॉट्सऐप स्टेटेस में लिखा था, ''हम जीत गए''. ये वॉट्सऐप स्टेटस जब एक बच्चे के पैरेंट ने देखा, तो वो भड़क गए. उन्होंने पूछा कि क्या वे पाकिस्तान का समर्थन करती हैं, तो शिक्षिका ने 'हां' में जवाब दिया. इस पर उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट को फोन कर आपत्ति जताई थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद स्कूल ने शिक्षिका नफीसा अटारी को नौकरी से निकाल दिया.
मामला सामने आने के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए. उन्होंने स्कूल पर तिरंगा फहराया। इस मामले में दो सामाजिक संगठनों की ओर से सूरजपोल और सुखेर थाने में महिला शिक्षिका के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वहीं आगरा के आरबीएस कॉलेज में भी पाकिस्तान की जीत के बाद भारत विरोधी मैसेज लिखने के आरोप में 3 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में एफआईआर भी दर्ज की जा रही है.
जगदीशपुरा थाना के आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में एक मामला प्रकाश में आया है. इसमें भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान के जीतने पर कुछ मैसेज वॉट्सऐप पर लिखे गए थे, जो देश के विरुद्ध थे. इस मामले में एक तहरीर दी गई है. मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
आगरा के सिटी एसपी विकास कुमार
जम्मू-कश्मीर में कई लोगों पर कार्रवाई
आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने के आरोप में पंजाब में जम्मू-कश्मीर के कई छात्रों की पिटाई की खबर सामने आई थी. वहीं श्रीनगर के 2 कॉलेजों के छात्रों के खिलाफ भी पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.