advertisement
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है. लखनऊ से दिल्ली चलने वाली पहली निजी ट्रेन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई. रेलवे के 100 डे एजेंडा के तहत वर्ल्ड क्लास पैसेंजर सर्विस के प्रस्ताव को पूरा करने का फैसला लिया गया. इस ट्रेन की बुकिंग 21 सितंबर से ही शुरू हो गई थी, लेकिन 4 अक्टूबर से यह शुरू हो गई है.
तेजस ट्रेन को रवाना करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि यह देश का पहली कॉरपोरेट ट्रेन है. मैं इस ट्रेन में यात्रा कर रहे पहले यात्रियों के ग्रुप को बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं कि यह पहल देश के अन्य शहरों को भी जोड़ेगा.
Tejas Express का किराया लिस्ट
इस ट्रेन का लखनऊ से दिल्ली के लिए एसी चेयर का किराया 1125 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये है. वापसी के सफर के लिए ये एसी चेयर कार के लिए 1,280 जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,450 है. इस बात की जानकारी रेलवे विभाग के एक अधिकारी द्वारा दी गई है.
इस ट्रेन से लखनऊ के कानपुर का सफर एसी चेयर कार में महज 320 रुपये में पूरा किया जा सकेगा और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए यात्रियों को 630 रुपये देने होंगे. वहीं दिल्ली से कानपुर जाने के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,155 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,155 रुपये रहेगा. लखनऊ से गाजियाबाद के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,125 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,310 रुपये देना होगा.
तेजस ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के सफर को महज 6 घंटे 15 मिनट में पूरा करेगी. लखनऊ से ट्रेन सुबह 6.10 बजे रवाना होकर 12.25 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. ट्रेन सिर्फ कानपुर और गजियाबाद में ही रुकेगी. बता दें कि तेजस भारतीय रेल की आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा चलाई जाने वाली पहली ट्रेन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)