Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201922 मई से पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, रेलमंत्री ने लिया जायजा

22 मई से पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, रेलमंत्री ने लिया जायजा

रेलमंत्री ने बताया कि इस ट्रेन का किराया मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों से कुछ ज्यादा होगा.

द क्विंट
भारत
Published:
तेजस एक्सप्रेस (फोटो: Facebook)
i
तेजस एक्सप्रेस (फोटो: Facebook)
null

advertisement

कई आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडियन रेलवे की नई ट्रेन तेजस पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. इसके सफर की शुरुआत 22 मई से हो रही है. यह ट्रेन हफ्ते में 5 दिन मुंबई से गोवा के बीच चलेगी.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तेजस के नए डिब्बों का खुद निरीक्षण किया और कहा कि बेहतर सुविधाएं होने के कारण इस ट्रेन का किराया भी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए से कुछ ज्यादा होगा. हालांकि किराए अभी निर्धारित नहीं किए गए हैं.

तेजस एक्सप्रेस का निरीक्षण करने पहुंचे रेलमंत्री सुरेश प्रभु (फोटो: PTI)

क्या है तेजस की खासियत?

इस ट्रेन में 19 एसी कोच हैं. इन डिब्बों का निर्माण कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी में किया गया है और इसमें मेट्रो की तर्ज पर आटोमेटिक दरवाजे होंगे.

ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी, चाय और कॉफी की वेंडिंग मशीनों के साथ ही धुआं और आग का पता लगाने वाला सिस्टम भी लगाया गया है.

ट्रेन में बैठने की व्यवस्था भी बेहतर है और कॉल बेल की सुविधा भी दी गई है.

इसके अलावा जीपीएस आधारित यात्री सूचना डिसप्ले सिस्टम भी होगा.

200 किमी प्रति घंटा की है स्पीड

तेजस एक्सप्रेस 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. हालांकि भारत में रेल की पटरियां इतनी सक्षम नहीं है कि ट्रेन 200 की रफ्तार से चल सके. इसलिए इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे रखी गई है.

तेजस एक्सप्रेस की घोषणा बजट 2016-17 में की गई थी और रेलवे के अनुसार दिल्ली-चंडीगढ तथा दिल्ली-लखनउ के बीच भी तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होंगी.

(एजेंसियों के इनपुट्स के साथ)

यह भी देखें:

Exclusive: प्रभु बोले- हमने किराया बढ़ाए बिना रेलवे की हालत सुधारी

Exclusive: सुरेश प्रभु ने कहा- रेलवे में तकनीक सुधार पर हमारा जोर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT