Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ साथ आए राहुल,तेजस्वी और केजरीवाल

मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ साथ आए राहुल,तेजस्वी और केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जंतर-मंतर पर मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ कैंडल मार्च निकालते विपक्ष के नेता 
i
जंतर-मंतर पर मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ कैंडल मार्च निकालते विपक्ष के नेता 
(फोटो: PTI)

advertisement

बिहार में मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विपक्ष की बड़ी एकता की नुमाइश दिखी. मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम की लड़कियों के शोषण के खिलाफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के धरने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुल कर नीतीश कुमार और बीजेपी-संघ की मुखालफत की. राहुल गांधी ने कहा आज पूरा देश एक तरफ है और बीजेपी-संघ दूसरी तरफ. अरविंद केजरीवाल ने मुजफ्फरपुर कांड के दोषियों को तीन महीने के अंदर फांसी देने की मांग की. तेजस्वी ने कहा, बेटियों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने की बात करने वालों के नाक के नीचे अपराधियों को बचाया जा रहा है. उन्होंने इस कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की.

धरने में तेजस्वी यादव का साथ देने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व नेता शरद यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा भी मौजूद थे. ममता बनर्जी के भी इस मंच पर आने की सूचना थी.

इस बीच, महिला आयोग, दिल्ली की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद ने घटना पर सीएम नीतीश कुमार को खत लिखा है. इसमें उन्होंने सीएम से घटना के बाद उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी मांगी है.

क्या है मामला

इस घटना को लेकर बिहार में सड़क से लेकर विधानसभा तक लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) की ओर से अप्रैल में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें पहली बार इस बालिका गृह में रह रही लड़कियों से कथित दुष्कर्म की बात सामने आई थी. टीम ने 26 मई को रिपोर्ट बिहार सरकार और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को भेजी थी.

मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया.

मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच अब सीबीआई के हवाले है.

शुक्रवार को नीतीश ने तोड़ी थी चुप्पी

लगातार विपक्षी हमले का शिकार हो सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वायदा किया है. उन्होंने कहा,

<b>मुजफ्फरपुर में ऐसी घटना हुई है जिससे हम सभी शर्मसार हुए हैं. घटना से मुझे बहुत दुख है. पीड़ा को मैं बयां नहीं कर सकता. कानून के राज से कोई समझौता नहीं होगा. सीबीआई जांच कर रही है. मैं भरोसा दिलाता हूं जिसने भी यह पाप किया है उसे बख्शा नहीं जाएगा.</b>
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Aug 2018,10:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT