advertisement
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पिछले दिनों अपने बड़े 'महल' को लेकर चर्चाओं में थे, लेकिन इस बार ऐसी ही एक वजह से वह एक बार फिर चर्चाओं में हैं. सीएम ने बुधवार को तिरुपति मंदिर में पूजा की और करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये के गहने चढ़ाए. मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ विशेष विमानों से यहां पहुंचे. चर्चा है कि ये गहने राज्य के बजट से बनवाए गए हैं.
इससे पहले भी वह मंदिरों में इसी तरह का दान चढ़ा चुके हैं. बीते साल अक्टूबर महीने में उन्होंने करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये का सोने का मुकुट वारंगल में देवी भद्रकाली के मंदिर में भेंट किया था. साल 2014 में तेलंगाना राज्य बनने के बाद मुख्यमंत्री की यह पहली तिरुपति यात्रा है. चंद्रशेखर राव मुख्य रूप से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य की मांग के लिए आंदोलन किया था.
इससे पहले बीते साल ही नवंबर में उन्होंने अपने आलीशान घर में गृहप्रवेश किया था. हैदराबाद के बीचोंबीच बेगमपेट इलाके में पूरे नौ एकड़ में फैले इस घर में बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगी हैं. इस घर में 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था वाला एक थिएटर है. इस घर की लागत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जाती है. राज्य के विपक्षी दलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री जनता के पैसे को अपनी शौक-मौज में लुटा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)