Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 तेलंगाना हॉरर किलिंग: प्रणय-अमृता का ये वीडियो हो रहा वायरल

तेलंगाना हॉरर किलिंग: प्रणय-अमृता का ये वीडियो हो रहा वायरल

‘पोस्ट वेडिंग वीडियो’ में यह कपल किसी फिल्मी जोड़ी की तरह ही खूबसूरत दिख रहा है

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
‘पोस्ट वेडिंग वीडियो’ में यह कपल किसी फिल्मी जोड़ी की तरह ही खूबसूरत दिख रहा है
i
‘पोस्ट वेडिंग वीडियो’ में यह कपल किसी फिल्मी जोड़ी की तरह ही खूबसूरत दिख रहा है
(फोटो : यूट्यूब)

advertisement

तेलंगाना में 23 साल के युवक प्रणय की दिनदहाड़े हुई हत्‍या से स्‍थानीय लोग गुस्‍से में हैं और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोशल मीडिया में लोग अपनी भावनाओं का इजहार कर रहे हैं. इस बीच प्रणय और उनकी पत्‍नी अमृता वार्शिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

खूबसूरत तरीके से फिल्मी अंदाज में बनाए गए इस 'पोस्ट वेडिंग वीडियो' में यह कपल किसी फिल्मी जोड़ी की तरह ही खूबसूरत दिख रहा है. प्रणय की हत्या के बाद इस वीडियो को देखकर लोग सोचने को मजबूर हो रहे हैं. इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

ये दोनों एक-दूजे से बेइंतेहा प्यार करते थे. शादी के बाद साथ-साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली थी. लेकिन जातिवाद और झूठी शान के नाम पर प्रेग्नेंट पत्नी के सामने ही पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया.

इस हत्याकांड से मिलती-जुलती कहानी पर हाल ही में फिल्म ‘धड़क’ आई थी, जो इससे पहले बनी मराठी फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक थी.

क्या है मामला

प्रणय कुमार और अमृता वार्शिनी स्कूल के दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. प्रणय दलित-ईसाई समुदाय से था, इसलिए अमृता के घरवालों को यह रिश्ता नामंजूर था. दोनों ने इसी साल जनवरी में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी.

लड़की के पिता मारुति राव पर प्रणय की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इस केस को लेकर अब तक जितनी बातें मीडिया में आई हैं, उसके मुताबिक, लड़की के पिता ने साजिश को अंजाम देने के लिए एक अपराधी गिरोह को एक करोड़ रुपए की सुपारी देने की पेशकश की. साथ ही एडवांस रकम के तौर पर 15 लाख रुपए दिए गए.

14 सितंबर को प्रणय गर्भवती पत्नी अमृता को चेकअप के लिए अस्पताल ले गया था. इसी दौरान भाड़े के हत्यारे ने तलवार से उस पर हमला कर दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की तस्वीरें अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गईं, जो बाद में वायरल हो गईं.

तेलंगाना पुलिस ने इस पूरे मामले में अमृता के पिता समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. अमृता ने इंसाफ पाने के लिए सोशल मीडिया में कैंपेन शुरू किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT